गरियाबंद: सावन के अंतिम सोमवार (Last monday of sawan) पर जिले के भूतेश्वर नाथ मंदिर में कांवड़ियों का तांता लगा हुआ है. हालांकि भक्तों के बीच कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. वहीं कांवड़ियों से मास्क लगाने का भी अनुरोध किया. वहीं अंतिम सोमवार को बलौदा बाजार, भाटापारा, महासमुंद, धमतरी, मगरलोड, मैनपुर और देवभोग से कांवड़ियां पहुंच रहे हैं. कांवड़िया प्राकृतिक शिवलिंग का फेरा लगाकर भगवान शिव से कोरोना से राहत को लेकर मन्नत मांग रहे हैं.
दरअसल, कोविड-19 के दौर में शासन-प्रशासन की कड़ाई के चलते विभिन्न धार्मिक त्योहार में श्रद्धालुओं की कमी देखी गई थी. लेकिन अब जैसे-जैसे कोविड-19 का असर कम होते जा रहा है. वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बढ़ती जा रही है. सुबह 5:00 बजे से कांवड़िया और श्रद्धालुगण दूर-दूर से विभिन्न नदियों का जल और दूध लेकर यहां पहुंच रहे हैं. भगवान शिव को दूध और पानी से स्नान करा कर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं.
सावन का चौथा सोमवार: इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना होगा फलदायी
हिंदू शास्त्रों के अनुसार सावन का चौथा सोमवार भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए बेहद शुभ माना गया है. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना काफी फलदायक माना जाता है. ऐसे तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप आप हर दिन कर सकते हैं, लेकिन सावन के चौथे सोमवार को इस मंत्र का जाप करना जातक के लिए शुभकारी माना गया है.