गरियाबंद : देवभोग के खम्हारगुड़ा गांव में जलसंकट गहरा गया है. पानी की मांग लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का कहना है कि 300 की आबादी में एक नलकूप है. ग्रामीणों ने असोलर वाटर प्लांट से सप्लाई और तालाब गहरीकरण की मांग की है. इलाके में एक और नलकूप है लेकिन उसका पानी पीने लायक नहीं है. एसडीएम एसडीएम अनुपम आशीष टोप्पो ने ग्रामीणों की इस समस्या पर कहा कि पीएचई और क्रेडा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. लॉकडाउन की वजह से जल स्त्रोत की व्यवस्था नहीं हो पाई है.
हर साल गर्मी में होती है पानी की समस्या
गर्मी के दिनों में देवभोग ब्लॉक में जलसंकट नई बात नहीं है. गिरसूल और खोकसरा के पास स्थित खम्हारगुडा में ग्रामीण भारी जलसंकट से जुझ रहे हैं. खोकसरा में दो नलकूप है. एक नलकूप का पानी पीएचई के जांच में आयरन युक्त पाया गया इस वजह से वह उपयोग के लायक नहीं है. दूसरे में जलस्तर की कमी होने की वजह से गर्मी में पानी कम ही निकल पाता है. इस कम स्रोत वाले नलकूप से गांव के 300 लोगों का गुजारा हो रहा है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों का गुजारा हो जाता है, लेकिन गर्मियों में उन्हें जूझना पड़ता है.
गरियाबंद के बेंदकुरा के जंगल में लगी आग
भीड़ पहुंची एसडीएम कार्यालय
ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक के नेता और अधिकारियों को वे अपनी समस्या सुना चुके हैं. उनकी इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पानी की कमी से परेशान ग्रामीण एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए और अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए मांग रखी. सरपंच कृष्ण कुमार चुरपाल और सचिव संजय शर्मा सहित ग्रामीण जब एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करने की एसडीएम ने उन्हें समझाइश दी. एसडीएम ने 2 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी.
निस्तारी तालाब के गहरीकरण की रखी मांग
ग्रामीणों ने पेयजल के साथ निस्तार की समस्या से भी अवगत कराया. ग्रामीणों ने निस्तारी के लिये तालाब गहरीकरण की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है यदि तालाब का गहरीकरण कर दिया जाये तो आने वाले दिनों में उन्हें समस्या नहीं होगी.
एसडीएम ने दिया आश्वासन
एसडीएम ने गांव के जल संकट के दूर करने के लिए क्रेडा और पीएचई विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही है. एसडीएम ने बताया कि फरवरी माह में उन्होंने उस गांव का निरीक्षण किया था. पीएचई और क्रेडा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए थे. लॉकडाउन की वजह से काम जल्द नहीं हो पाया. एसडीएम ने जल्द ही पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है.