ETV Bharat / state

गरियाबंद: लड़ाई-झगड़े से दूर इस गांव के लोगों ने 'प्यार' से चुन ली सरकार - आपसी सहमति से चुन ली गांव की सरकार

गरियांबद के तेतलखूंटी गांव में ग्रामीणों ने आपसी सद्भाव और भाईचारे से गांव के सरपंच और 16 पंचों को निर्विरोध चुन लिया है.

village government was chosen by mutual agreement
आपसी सहमति से चुन ली गांव की सरकार
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 2:56 PM IST

गरियाबंद: चुनाव जीतकर कुर्सी हासिल करने के लिए जहां एक तरफ जोड़-तोड़ चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गरियाबंद के तेतलखूंटी पंचायत ने आपसी सद्भाव और भाईचारा दिखाते हुए अपनी पंचायत सरकार का चुनाव किया है. यहां ग्रामीणों ने गांव के सरपंच और 16 पंचों को निर्विरोध चुन लिया है.

आपसी 'प्यार' से चुन ली सरकार

ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेतलखूंटी के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत सरकार को निर्विरोध चुना हो.

केशवराम सोरी पर दोबारा जताया भरोसा
इससे पहले भी 2015 में भी ग्रामीणों ने केशवराम सोरी को निर्विरोध चुना था और इस बार भी ग्रामीणों ने उनपर भरोसा जताया है.

village government was chosen by mutual agreement
गांव वालों ने निकाला विजय जुलूस

'चुनाव से गांव का माहौल होता है खराब'
ग्रामीणों का मानना है कि 'चुनाव से गांव का माहौल खराब होता है और पैसे की भी बर्बादी होती है.' इधर ग्रामीणों के मनसूबों पर पानी फेरने के लिए इस बार वार्ड 10 के दो लोगों ने चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें समझा लिया और तीसरे व्यक्ति को वार्ड 10 का पंच घोषित कर दिया.

सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में विजय जुलूस भी निकाला.

गरियाबंद: चुनाव जीतकर कुर्सी हासिल करने के लिए जहां एक तरफ जोड़-तोड़ चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गरियाबंद के तेतलखूंटी पंचायत ने आपसी सद्भाव और भाईचारा दिखाते हुए अपनी पंचायत सरकार का चुनाव किया है. यहां ग्रामीणों ने गांव के सरपंच और 16 पंचों को निर्विरोध चुन लिया है.

आपसी 'प्यार' से चुन ली सरकार

ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेतलखूंटी के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत सरकार को निर्विरोध चुना हो.

केशवराम सोरी पर दोबारा जताया भरोसा
इससे पहले भी 2015 में भी ग्रामीणों ने केशवराम सोरी को निर्विरोध चुना था और इस बार भी ग्रामीणों ने उनपर भरोसा जताया है.

village government was chosen by mutual agreement
गांव वालों ने निकाला विजय जुलूस

'चुनाव से गांव का माहौल होता है खराब'
ग्रामीणों का मानना है कि 'चुनाव से गांव का माहौल खराब होता है और पैसे की भी बर्बादी होती है.' इधर ग्रामीणों के मनसूबों पर पानी फेरने के लिए इस बार वार्ड 10 के दो लोगों ने चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें समझा लिया और तीसरे व्यक्ति को वार्ड 10 का पंच घोषित कर दिया.

सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव में विजय जुलूस भी निकाला.

Intro:स्लग---निर्विरोध चुनाव

एंकर---चुनाव जीतकर कुर्सी हासिल करने के लिए एक और जहॉ गला काट प्रतिस्प्रर्धाएं हो रही है वही गरियाबंद की तेतलखूंटी पंचायत में सदभावना और आपसी भाईचारे का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है, ग्रामीणों ने अपनी पंचायत सरकार को निर्विरोध ही चुन लिया है, गांव के सरपंच और 16 पंचो को निर्विरोध चुनाव हो गया है,


Body:वीओ--- ये कोई पहला मौका नही है जब तेतलखूंटी के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत सरकार को निर्विरोध चुना हो बल्कि 2015 में भी ग्रामीणों ने केशोराम सोरी को निर्विरोध चुना था, इस बार भी ग्रामीणों ने केशोराम पर ही भरोसा जताया है, ग्रामीणों का मानना है कि चुनाव से गॉव का माहौल खराब होता है और पैसे की भी बरबादी होती है, हालांकि ग्रामीणों के मनसूबों पर पानी फेरने के लिए इस बार वार्ड 10 के दो लोगो ने चुनाव लडने की कौशिश की थी, मगर ग्रामीणों ने उन्हें समझा लिया और तीसरे व्यक्ति को वार्ड 10 का पंच घोषित कर दिया, सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गॉव में विजय जुलुस भी निकाला है।


Conclusion:बाइट 1---केशोराम सोरी, सरपंच.....
बाइट 2—लीलाधर साहू, गांव के मुखिया। बाईट3-तपेश्वर ठाकुर,ग्राम प्रमूख
Last Updated : Jan 8, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.