ETV Bharat / state

गरियाबंद: फिंगेश्वर में बकरा चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार

फिंगेश्वर में बकरा चोरी करना दो लोगों को भारी पड़ गया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बकरा चोरी कर अपने घर में ही बांध रखा था.

Two accused of stealing goat arrested in Fingeshwar gariyaband
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 2:01 PM IST

फिंगेश्वर/गरियाबंद: जिले में चोरी की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को फिंगेश्वर में एक शख्स ने बकरा चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी. इस पर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बकरे को बरामद कर लिया है.

पढ़ें-गरियाबंद: ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने लगी थी. इस पर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने एएसपी सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. थाना फिंगेश्वर के निरीक्षक वेदवती दरियो ने एसपी के आदेश पर क्षेत्र में हो रही चोरी की जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के नीलकंठ साहू ने अपने घर में चोरी का बकरा बांध रखा है. संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी प्यारेलाल नागरची के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने गवाहों के सामने एक बकरे को बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. कार्रवाई में सहेम कुमार ठाकुर, जोहन राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक रणजीत साहू, आरक्षक खमन साहू, सैनिक कामता बांधे, कुलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा.

बढ़ रही चोरी की घटनाएं

कुछ दिन पहले फिंगेश्वर पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपी बोरसी के रहने वाले थे. दोनों आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने सामान सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही युवक गांव में चोरी का सामान खपाने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

फिंगेश्वर/गरियाबंद: जिले में चोरी की घटना दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को फिंगेश्वर में एक शख्स ने बकरा चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी. इस पर पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बकरे को बरामद कर लिया है.

पढ़ें-गरियाबंद: ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने लगी थी. इस पर गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने एएसपी सुखनंदन राठौर, अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव को इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. थाना फिंगेश्वर के निरीक्षक वेदवती दरियो ने एसपी के आदेश पर क्षेत्र में हो रही चोरी की जांच शुरू कर दी थी. इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के नीलकंठ साहू ने अपने घर में चोरी का बकरा बांध रखा है. संदेह के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी प्यारेलाल नागरची के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. पुलिस ने गवाहों के सामने एक बकरे को बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. कार्रवाई में सहेम कुमार ठाकुर, जोहन राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक रणजीत साहू, आरक्षक खमन साहू, सैनिक कामता बांधे, कुलेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा.

बढ़ रही चोरी की घटनाएं

कुछ दिन पहले फिंगेश्वर पुलिस ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपी बोरसी के रहने वाले थे. दोनों आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. पुलिस ने सामान सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही युवक गांव में चोरी का सामान खपाने की फिराक में थे. इस दौरान पुलिस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.