ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना से 2 दिनों में तीसरी मौत, मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 8

गरियाबंद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में बीते दो दिनों के अंदर तीन लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 8 पहुंचा गया है.

Three died in 2 days due to Corona virus in Gariaband
गरियाबंद में कोरोना से 2 दिनों में तीसरी मौत
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 6:49 PM IST

गरियाबंद: जिले में बीते दो दिनों के अंदर कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरने वाले तीनों मरीज उम्रदराज और कुछ अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. इनमें से दो की मौत रायपुर में हुई है. वहीं एक की मौत गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में हुई. इसके साथ ही अब जिले मैं मौतों का कुल आंकड़ा 8 पहुंच गया है. गरियाबंद कोविड-19 अस्पताल में मरने वाला व्यक्ति गरियाबंद शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक 11 सितंबर से जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती था. इससे पहले खांसी की शिकायत होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

डॉक्टरों ने दी जानकारी

डॉक्टरों ने बताया कि मृतक पहले से थाइराइड जैसी कई बीमारियों से ग्रसित था. बता दें कि जिला कोविड सेंटर में मौत का यह पहला मामला है. वैसे गरियाबंद जिले में इस मौत को जोड़ें तो यह आठवीं मौत है. इसके पहले बुधवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज में 2 दिन पहले से भर्ती 60 वर्षीय महिला की मौत हुई थी. महिला जिले के अमेठी गांव की रहने वाली थी, जिसे पहले से ही हाईपरटेंशन की बीमारी थी, जिन्हें कफ और ब्रेथलैसनेस की स्थिति में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा छुरा विकासखंड मुख्यालय के रहने वाले एक शख्स की मौत रायपुर के एक अस्पताल में हुई है.

पढ़ें: दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, शव जलाने का लोग कर रहे विरोध

जानकारी के मुताबिक छुरा के रहने वाले शख्स को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कोमारबिड में था. जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रायपुर में हुई तीनों मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाने की बात कही जा रही है. जिले में लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन को कड़े फैसले लेने की जरूरत है. अब जिले के लोग भी इसकी मांग करने का मन बना रहे हैं.

गरियाबंद: जिले में बीते दो दिनों के अंदर कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मरने वाले तीनों मरीज उम्रदराज और कुछ अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. इनमें से दो की मौत रायपुर में हुई है. वहीं एक की मौत गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में हुई. इसके साथ ही अब जिले मैं मौतों का कुल आंकड़ा 8 पहुंच गया है. गरियाबंद कोविड-19 अस्पताल में मरने वाला व्यक्ति गरियाबंद शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक युवक 11 सितंबर से जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती था. इससे पहले खांसी की शिकायत होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

डॉक्टरों ने दी जानकारी

डॉक्टरों ने बताया कि मृतक पहले से थाइराइड जैसी कई बीमारियों से ग्रसित था. बता दें कि जिला कोविड सेंटर में मौत का यह पहला मामला है. वैसे गरियाबंद जिले में इस मौत को जोड़ें तो यह आठवीं मौत है. इसके पहले बुधवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज में 2 दिन पहले से भर्ती 60 वर्षीय महिला की मौत हुई थी. महिला जिले के अमेठी गांव की रहने वाली थी, जिसे पहले से ही हाईपरटेंशन की बीमारी थी, जिन्हें कफ और ब्रेथलैसनेस की स्थिति में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा छुरा विकासखंड मुख्यालय के रहने वाले एक शख्स की मौत रायपुर के एक अस्पताल में हुई है.

पढ़ें: दुर्ग में बढ़ रहा कोरोना से मौत का आंकड़ा, शव जलाने का लोग कर रहे विरोध

जानकारी के मुताबिक छुरा के रहने वाले शख्स को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कोमारबिड में था. जिनकी बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रायपुर में हुई तीनों मौत पर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करवाने की बात कही जा रही है. जिले में लगातार बढ़ रहे मौतों के आंकड़े को देखते हुए प्रशासन को कड़े फैसले लेने की जरूरत है. अब जिले के लोग भी इसकी मांग करने का मन बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.