गरियाबंद: अमलीपदर के ग्रामीण बैंक में चोरी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है. हालांकि चोर बैंक से पैसे निकालने में नाकाम रहे, लेकिन बैंक का सर्वर चोरी कर ले गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जांच के दौरान पुलिस को बैंक के सीसीटीवी में एक व्यक्ति ही नजर आ रहा है. फिलहाल पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
दिवार में होल कर दिया वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है, सोमवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए बैंक में घुसे थे, लेकिन बैंक में रखे लॉकर को चोर तोड़ नहीं पाये, जिसके कारण चोरों को बिना पैसे लिए ही लौटना पड़ा, लेकिन चोरों ने बैंक में रखे कई और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार तोड़ उसके नीचे से जाकर वारदात को आंजाम दिया है.
आरोपी के ओडिशा के होने का शक
अमलीपदर पुलिस घटना के बाद से बारीकी से गांव की सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी में एक आरोपी नजर आ रहा है. जिसकी कद काठी के आधार पर पुलिस आदतन अपराधियों से मिलान कर रही है. गरियाबंद जिले में इस तरह की घटना लंबे समय बाद हुई है. लोगों को आशंका है कि ओडिशा सीमा के पास होने के कारण आरोपीओडिशा का भी हो सकता है.