गरियाबंद: स्कूल में पदस्थ शिक्षक को हटाने से नाराज बच्चों ने स्कूल में ताला जड़कर प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी कर शिक्षक को वापस स्कूल भेजने की मांग की है.
मामला छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रसेला का है. प्राथमिक शाला में जहां 91 बच्चे हैं वहीं माध्यमिक शाला में 135 बच्चे हैं. पांच कक्षाओं के लिए सिर्फ 5 शिक्षक नियुक्त थे, जिसमें से एक शिक्षक को हटा दिया गया है. वहीं माध्यमिक शाला के एक शिक्षक को संकुल समन्वयक बनाकर भेजा जा रहा है.
छात्रों ने किया प्रदर्शन
नाराज बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. बच्चों ने स्कूल के बाहर से गुजरने वाले मुख्य मार्ग को रोककर नारेबाजी भी किया है.
पढे़: रायपुर: जी का जंजाल बना एक्सप्रेस-वे, अब एप्रोच रोड भी बंद
शिक्षकों की कमी से परेशान
हफ्ते भर के भीतर यह दूसरी घटना है, जब स्कूल में तालाबंदी की गई है. लगभग 5 दिन पहले गरियाबंद ब्लॉक के हरदी स्कूल में भी तालाबंदी हुई थी. ETV की खबर के बाद वहां शिक्षकों की व्यवस्था हुई थी. जिले में शिक्षकों की कमी लंबे समय से बनी हुई है जिसके चलते ऐसी स्थिति बन रही है.