ETV Bharat / state

हर हर महादेव: भूतेश्वरनाथ की महिमा, हर साल बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार - शिवरात्रि का पैकेज

गरियाबंद से 4 किलोमीटर दूर जलाभिषेक से भक्तों की हर मुराद पूरे करने वाले शिव का विशालतम शिवलिंग स्थित है. जिसका आकार हर साल बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ से ही नहीं दूसरे राज्यों से भी इस शिवलिंग के दर्शन करने भक्त आते हैं.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
चमत्कारिक भूतेश्वरनाथ शिवलिंग
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 12:21 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:28 AM IST

गरियाबंद: भगवान शिव कण-कण में विराजमान हैं. सिर्फ जलाभिषेक से भक्तों की हर मुराद पूरे करने वाले शिव का विशालतम शिवलिंग गरियाबंद से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित है. हर साल सावन महीने और महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों का मेला लगता है. दूर-दूर से बाबा के भक्त उनके दर्शन को पहुंचते हैं.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
महाशिवरात्रि पर लगता है मेला

यहां स्थित शिवलिंग को विश्व का प्राकृतिक और विशालतम शिवलिंग माना जाता है. कहते हैं इस शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ रहा है. गरियाबंद जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान के बारे में कुछ साल पहले तक ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे इसकी ख्याति फैलने लगी.

हर साल बढ़ रहा है भूतेश्वरनाथ शिवलिंग का आकार

हर साल बढ़ रहा है शिवलिंग का आकार

कहते हैं कि इसके विषय में सबसे पहले गोरखपुर से प्रकाशित पत्रिका कल्याण में जिक्र हुआ, जिसके बाद महाराष्ट्र से साधु पहुंचे और उन्होंने इस शिवलिंग के बढ़ते आकार के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद यहां के लोगों ने इस शिवलिंग को नापना प्रारंभ किया. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग हर तीन चार साल में 2 इंच बढ़ जाता है.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
हर साल बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार

महाशिवरात्रि पर लगता है मेला

महाशिवरात्रि पर यहां 3 दिन का मेला लगता है. तीन दिन माहौल बम भोले के जयकारों से गूंज उठता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि महाशिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर दूर से पहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां की समिति और कुछ दानकर्ता भंडारे की व्यवस्था करते हैं. बीते कुछ सालो में शासन से इस स्थान को मदद तो मिली लेकिन अब भी और सुविधाओं की दरकार है.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
चमत्कारिक भूतेश्वरनाथ शिवलिंग
story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
भूतेश्वरनाथ की पूजा करते भक्त

गरियाबंद: भगवान शिव कण-कण में विराजमान हैं. सिर्फ जलाभिषेक से भक्तों की हर मुराद पूरे करने वाले शिव का विशालतम शिवलिंग गरियाबंद से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित है. हर साल सावन महीने और महाशिवरात्रि पर यहां भक्तों का मेला लगता है. दूर-दूर से बाबा के भक्त उनके दर्शन को पहुंचते हैं.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
महाशिवरात्रि पर लगता है मेला

यहां स्थित शिवलिंग को विश्व का प्राकृतिक और विशालतम शिवलिंग माना जाता है. कहते हैं इस शिवलिंग का आकार हर साल बढ़ रहा है. गरियाबंद जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित इस स्थान के बारे में कुछ साल पहले तक ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे इसकी ख्याति फैलने लगी.

हर साल बढ़ रहा है भूतेश्वरनाथ शिवलिंग का आकार

हर साल बढ़ रहा है शिवलिंग का आकार

कहते हैं कि इसके विषय में सबसे पहले गोरखपुर से प्रकाशित पत्रिका कल्याण में जिक्र हुआ, जिसके बाद महाराष्ट्र से साधु पहुंचे और उन्होंने इस शिवलिंग के बढ़ते आकार के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद यहां के लोगों ने इस शिवलिंग को नापना प्रारंभ किया. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग हर तीन चार साल में 2 इंच बढ़ जाता है.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
हर साल बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार

महाशिवरात्रि पर लगता है मेला

महाशिवरात्रि पर यहां 3 दिन का मेला लगता है. तीन दिन माहौल बम भोले के जयकारों से गूंज उठता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि महाशिवरात्रि के मौके पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर दूर से पहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां की समिति और कुछ दानकर्ता भंडारे की व्यवस्था करते हैं. बीते कुछ सालो में शासन से इस स्थान को मदद तो मिली लेकिन अब भी और सुविधाओं की दरकार है.

story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
चमत्कारिक भूतेश्वरनाथ शिवलिंग
story of bhuteshwar mahadev shivlinga in gariyaband
भूतेश्वरनाथ की पूजा करते भक्त
Last Updated : Feb 20, 2020, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.