ETV Bharat / state

गरियाबंद के कोविड अस्पताल को 6 नए वेंटिलेटर की सौगात - covid Hospital gets 6 new ventilators

गरियाबंद के डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल में केवल दो वेंटिलेटर के उपलब्ध होने के कारण कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में लगातार दिक्कतें आ रही थीं. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य शासन से लगातार नए वेंटिलेटर की मांग की जा रही थी. जिस पर अमल करते हुए शासन ने जिले में 6 नए वेंटिलेटर भिजवाए.

State government sent 6 new ventilators in Gariaband
गरियाबंद में राज्य शासन ने भेजवाए 6 नए वेंटिलेटर
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:44 AM IST

गरियाबंद: जिले के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में राज्य शासन की ओर से 6 नए वेंटिलेटर भिजवाए गए हैं. इससे पहले जिले में मात्र दो वेंटिलेटर ही सही तरीके से काम कर रहे थे. जिले में इतने कम वेंटिलेटर होने से कई बार गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिले को नए वेंटिलेटर मिलने से गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी, साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी इलाज में दिक्कतें नहीं आएंगी.

new ventilators
नए वेंटिलेटर्स

गरियाबंद में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए जरूरत पड़ने वाले वेंटिलेटर की स्थिति बेहद खराब थी. कोविड-19 हॉस्पिटल के 8 वेंटिलेटर में से केवल दो ही ठीक से काम कर रहे थे. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार वेंटिलेटर की मांग कर रहे थे. जिस पर राज्य शासन ने 6 नए उच्च गुणवत्ता के वेंटिलेटर डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के लिए भिजवाया. डॉक्टरों का कहना है कि वेंटिलेटर के मिलने से अब मरीजों की जान बचाने के प्रयास में सहूलियत मिलेगी.

दुर्गवासियों के लिए बड़ी सौगात, 25 वेंटिलेटर से लैस ICU शुरू

वेंटिलेटर के आने से मृत्यु दर में आएगी कमी

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के बेहतर उपचार और संचालन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने वेंटिलेटर दिया. वर्तमान में केवल दो ही वेंटिलेटर उपयोग करने लायक थे. जिसके बाद अब गंभीर मरीजों के बेहतर उपचार में नए वेंटिलेटर का उपयोग जीवनदायिनी साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने शासन स्तर पर निरंतर बात की. CMHO डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि अब अस्पताल में अधिक से अधिक गंभीर मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा सकेगा. जिले में मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम को भेजा 2500 का चेक, बघेल ने कहा प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेंजे

जिला प्रशासन तीसरी लहर के लिए हो रहा तैयार

गरियाबंद में बीते कुछ दिनों से कोरोना संबंधित आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके रोजाना कोरोना से मौत हो रही है. मरीजों के बेहतर उपचार और मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए यह वेंटिलेटर विशेष सहायता प्रदान कर सकता है. जिले में तीसरी लहर के आने से पहले ही प्रशासन सभी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास में जुट गया है. ये भी कारण है कि कोरोना केस कम होने के बावजूद गरियाबंद जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई गई.

CMHO डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि नए मिले वेंटिलेटर डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में ही रखे जाएंगे, क्योंकि गंभीर मरीजों को इसी अस्पताल में रखा जाता है. अन्य अस्पतालों में लोगों को वेंटिलेटर लगाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और जरूरी अन्य सुविधाएं फिलहाल उपलब्ध कराई जा रही हैं.

गरियाबंद: जिले के डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में राज्य शासन की ओर से 6 नए वेंटिलेटर भिजवाए गए हैं. इससे पहले जिले में मात्र दो वेंटिलेटर ही सही तरीके से काम कर रहे थे. जिले में इतने कम वेंटिलेटर होने से कई बार गंभीर स्थिति में आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. जिले को नए वेंटिलेटर मिलने से गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी, साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी इलाज में दिक्कतें नहीं आएंगी.

new ventilators
नए वेंटिलेटर्स

गरियाबंद में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए जरूरत पड़ने वाले वेंटिलेटर की स्थिति बेहद खराब थी. कोविड-19 हॉस्पिटल के 8 वेंटिलेटर में से केवल दो ही ठीक से काम कर रहे थे. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार वेंटिलेटर की मांग कर रहे थे. जिस पर राज्य शासन ने 6 नए उच्च गुणवत्ता के वेंटिलेटर डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के लिए भिजवाया. डॉक्टरों का कहना है कि वेंटिलेटर के मिलने से अब मरीजों की जान बचाने के प्रयास में सहूलियत मिलेगी.

दुर्गवासियों के लिए बड़ी सौगात, 25 वेंटिलेटर से लैस ICU शुरू

वेंटिलेटर के आने से मृत्यु दर में आएगी कमी

कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने बताया कि डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के बेहतर उपचार और संचालन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने वेंटिलेटर दिया. वर्तमान में केवल दो ही वेंटिलेटर उपयोग करने लायक थे. जिसके बाद अब गंभीर मरीजों के बेहतर उपचार में नए वेंटिलेटर का उपयोग जीवनदायिनी साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने शासन स्तर पर निरंतर बात की. CMHO डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि अब अस्पताल में अधिक से अधिक गंभीर मरीजों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा सकेगा. जिले में मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने सीएम को भेजा 2500 का चेक, बघेल ने कहा प्रधानमंत्री जी या गृहमंत्री जी को भेंजे

जिला प्रशासन तीसरी लहर के लिए हो रहा तैयार

गरियाबंद में बीते कुछ दिनों से कोरोना संबंधित आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है. बावजूद इसके रोजाना कोरोना से मौत हो रही है. मरीजों के बेहतर उपचार और मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए यह वेंटिलेटर विशेष सहायता प्रदान कर सकता है. जिले में तीसरी लहर के आने से पहले ही प्रशासन सभी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास में जुट गया है. ये भी कारण है कि कोरोना केस कम होने के बावजूद गरियाबंद जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई गई.

CMHO डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि नए मिले वेंटिलेटर डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में ही रखे जाएंगे, क्योंकि गंभीर मरीजों को इसी अस्पताल में रखा जाता है. अन्य अस्पतालों में लोगों को वेंटिलेटर लगाने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक और जरूरी अन्य सुविधाएं फिलहाल उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.