गरियाबंद: पुलिस अधीक्षक की गठित स्पेशल टीम अपने काम के लिए चर्चा में बनी हुई है. एसपी ने स्पेशल टीम की ड्यूटी देवभोग क्षेत्र में ओडिशा से अवैध धान परिवहन रोकने के लिए लगाई है. जिसके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. स्पेशल टीम ने बिचौलियों की नाक में दम कर दिया है. यहीं नहीं टीम अबतक 8 वाहनों को अवैध धान परिवहन करते जब्त कर चुकी है.
दरअसल, गरियाबंद का देवभोग क्षेत्र ओडिशा की सीमा से लगा है. ओडिशा में धान का रेट कम और छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य का दाम अधिक होने के कारण बिचौलिए बड़ी मात्रा में धान की हेरा-फेरी करते हैं. बिचौलियों का ये काम हर साल बदस्तूर जारी रहता है. लेकिन इस बार कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और एसपी भोजराम पटेल इसको लेकर काफी सतर्क हैं.
टीम के खौफ से कम हुई तस्करी
जिले के अन्य विभागीय अधिकारियों के अलावा एसपी भोजराम पटेल द्वारा गठित स्पेशल टीम इस बार ओडिशा सीमा पर मुस्तैद है. टीम का खौफ बिचौलियों के काम पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. इस बार बहुत कम मात्रा में धान की हेरा-फेरी के केस सामने आ रहे हैं.
पढ़ें-गरियाबंद में प्रशासन सख्त, धान का अवैध परिवहन रोकने के लिए की 35 नाकेबंदी
अबतक आठ वाहन हुए जब्त
जानकारी के अनुसार स्पेशल टीम अबतक अवैध धान परिवहन करते 8 वाहनों को जब्त कर चुकी है. बीती रात भी टीम ने एक वाहन को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक धान को माखन लाल लाटापारा सहकारी समिति बेचने ले जा रहा था. स्पेशल टीम ने रास्ते में ही ट्रैक्टर को धान समेत जब्त कर लिया. उसी सीमा से ही सूकलीभांटा निवासी शोभाराम नए पिकअप से धान भर कर आ रहा था. टीम के आसपास होने की भनक लगी तो उसने आधा से ज्यादा धान के बोरे को रास्ते में फेंक दिया. रास्ते भर टीम को धान के बोरे सड़क पर पड़े मिले. टीम जब गाड़ी तक पहुंची तो उसमें केवल 18 बोरा धान मिला.