ETV Bharat / state

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के इस झरने में नहाकर एकदम फ्रेश हो जाएंगे - gariyaband jatmai

यूं तो आपने तमाम झील और झरनों को लुत्फ उठाया होगा, लेकिन गरियाबंद का एक खास पर्यटन स्थल जहां लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यदि आप यहां तक नहीं पहुंचे हैं तो फौरन बैग पैक कर ट्रिप प्लान कर लीजिए.

जतमई घटारानी
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 1:51 PM IST

गरियाबंद : न्यू ईयर और क्रिसमस में आपने लोगों को पिकनिक मनाते और ट्रिप प्लान करते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो बारिश के मौसम में आपको फ्रेश कर देंगे. तो चलिए हम आपको घुमाते हैं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई. यहां के नजारों का लुत्फ उठाने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

इस झरने में नहाकर एकदम फ्रेश हो जाएंगे

लोगों का कहना है कि यहां आते ही वे मंदी और बिजनेस की टेंशन को बहते पानी के साथ बहा कर और कूल-कूल होकर वापस लौट रहे हैं.

पढ़ें : गरियाबंद: देखते ही बनती है इस मंदिर की छटा, नवरात्र पर होती है विशेष पूजा और सजावट

हर किसी को लुभाने वाला यह मनोरम नजारा राजधानी रायपुर से महज 80 किमी दूर स्थित जतमई का है. जहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है. यहां की हरी-भरी वादियां और झरने पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. यही कारण हैं, जो खतरे की अनदेखी को भांपते हुए भी पर्यटक पिकनिक का लुफ्त उठा रहे हैं.

माता जतमई का शक्तिधाम
पिकनिक के लिए जाना जाने वाला जतमई, माता जतमई का शक्तिधाम है. माता के दर्शन के लिए यहां श्रद्धालु सालभर आते रहते हैं, मगर बारिश के दिनों में यहां बहने वाला झरना यहां के वातावरण में चार-चांद लगा देता है. यही कारण है कि बारिश के तीन महीने यहां पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ा देती है.

सुविधाओं की कमी
पर्यटकों का कहना है कि यहां सुविधाओं की कमी है, जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया जाना चाहिए. वहीं अन्य पर्यटक का कहना है कि वे 11 दिन दूसरे देश कि ट्रिप पर रहे, लेकिन जो मजा जतमई में है वो कहीं नहीं है.

आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में
दिल्ली, हैदराबाद से आए हुए लोगों ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिला है. पर्यटकों ने कहा कि जो आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में है वो और कहीं और नहीं है.

गरियाबंद : न्यू ईयर और क्रिसमस में आपने लोगों को पिकनिक मनाते और ट्रिप प्लान करते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो बारिश के मौसम में आपको फ्रेश कर देंगे. तो चलिए हम आपको घुमाते हैं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई. यहां के नजारों का लुत्फ उठाने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

इस झरने में नहाकर एकदम फ्रेश हो जाएंगे

लोगों का कहना है कि यहां आते ही वे मंदी और बिजनेस की टेंशन को बहते पानी के साथ बहा कर और कूल-कूल होकर वापस लौट रहे हैं.

पढ़ें : गरियाबंद: देखते ही बनती है इस मंदिर की छटा, नवरात्र पर होती है विशेष पूजा और सजावट

हर किसी को लुभाने वाला यह मनोरम नजारा राजधानी रायपुर से महज 80 किमी दूर स्थित जतमई का है. जहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है. यहां की हरी-भरी वादियां और झरने पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. यही कारण हैं, जो खतरे की अनदेखी को भांपते हुए भी पर्यटक पिकनिक का लुफ्त उठा रहे हैं.

माता जतमई का शक्तिधाम
पिकनिक के लिए जाना जाने वाला जतमई, माता जतमई का शक्तिधाम है. माता के दर्शन के लिए यहां श्रद्धालु सालभर आते रहते हैं, मगर बारिश के दिनों में यहां बहने वाला झरना यहां के वातावरण में चार-चांद लगा देता है. यही कारण है कि बारिश के तीन महीने यहां पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ा देती है.

सुविधाओं की कमी
पर्यटकों का कहना है कि यहां सुविधाओं की कमी है, जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया जाना चाहिए. वहीं अन्य पर्यटक का कहना है कि वे 11 दिन दूसरे देश कि ट्रिप पर रहे, लेकिन जो मजा जतमई में है वो कहीं नहीं है.

आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में
दिल्ली, हैदराबाद से आए हुए लोगों ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिला है. पर्यटकों ने कहा कि जो आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में है वो और कहीं और नहीं है.

Intro:पैकेज लायक स्टोरी है

स्लग—पर्यटकों की भीड

एंकर---भागदौड भरी इस जिंदगी में शांति और सुकुन की चाहत भला किसे नही है, हर कोई इस पाने के लिए ना जाने कितने जतन करता है, शांति और सुकुन पाने का सबसे बढिया तरीका है पर्यटन स्थल और हरी-भरी वादियों के बीच जाना, इसलिए गरियाबंद का एक पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों की भीड से गुलजार है।

Body:वीओ 1---- हर किसी को लुभाने वाला यह मनोरम नजारा है राजधानी रायपुर से महज 80 किमी दूर जतमई पर्यटक स्थल का, गरियाबंद जिले के इस मनमोहक पर्यटक स्थल पर इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड उमड रही है, यहां की हरीभरी वादियां और कल कल करते बहते झरने पर्यटकों को अपनी ओर खींच लाते है, राजधानी रायपुर के पर्यटक हो या फिर प्रदेश के दुसरे हिस्से से आने वाले पर्यटक हो जो एक बार यहां आ जाये वो यहां की तारिफ करता नही थकता, यही कारण है कि अब प्रदेश के बाहर से भी पर्यटक यहां आने शुरु हो गये है।

बाइट 1---पर्यटक, रायपुर..............
बाइट 2---पर्यटक, हैदराबाद...............

वीओ 2----वैसे तो ये स्थान माता जतमई का शक्तिधाम है, ओर माता के दर्शन करने यहां सालभर श्रद्धालू आते रहते है, मगर बारिश के दिनों में यहां बहने वाला झरना यहां के वातावरण में चार चांद लगा देता है, यही कारण है कि बारिश के तीन महीन यहां पर्यटकों की संख्या कई गुणा बढ जाती है, ज्यादा भीड और पहाडी स्थल होने के यहां दुर्धटना की संभवानायें हमेशा बनी रहती है, यहां पहुंच रहे पर्यटक भी सुरक्षा के इंतजामों की कमी साफ महसूस कर रहे है।


बाइट 3---पर्यटक, रायपुर........
बाइट 4---पर्यटक, रायपुर........

Conclusion:फाइनल वीओ ----जतमई में जिस बड़े तादाद में श्रद्धालूओं और पर्यटकों की संख्या साल दर साल बढ रही है, उस हिसाब से यहां प्रशासन की सक्रियता कही नजर नही आ रही है, प्रशासन के लिए बेहतर होगा कि जल्दी से स्थान पर ध्यान देकर यहां पर्यटकों के लिए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था तथा सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि जिस शांति सुकुन और खुशी की तालाश में पर्यटक दूर दूर से यहां पहुंचते है अपनी ईच्छापुर्ति के बाद पर्यटक हंसी खुशी और बसुरक्षित अपने घर वापिस लौट सके और गरियाबंद जिले से अच्छी यादें लेकर जाए।
Last Updated : Aug 22, 2019, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.