गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को एक बेटे ने अपनी बीमार मां को पत्थर मार मारकर मौत के घाट उतार दिया. मां की हत्या के बाद बेटे ने भी पेट्रोल पीकर जान देने की कोशिश की. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तड़पते आरोपी बेटे को पहले हथकड़ी पहनाई और फिर अस्पताल पहुंचाया. जहां आरोपी बेटे का इलाज जारी है. Kaliyugi son killed mother in Gariaband
बीमार मां ने की थी डॉक्टर बुलाने की गुजारिश: घटना अमलीपदर थाना क्षेत्र की है. आरोपी धनमान की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. बार बार बेटे को डॉक्टर बुलाने की गुजारिश कर रही थी. लेकिन कलयुगी बेटा मां की बीमारी और डॉक्टर बुलाने की बात पर ध्यान नहीं दे रहा था.
बीमार मां की पत्थर से पीट पीटकर हत्या: बीमारी से परेशान मां ने जब इस पर नाराजगी जताई तो कपूत बेटा पहले भड़क गया और फिर पत्थर लेकर मां को दौड़ने लगा. इस दौरान उसने कई पत्थर अपनी मां पर फेंका जिसमे से एक पत्थर बीमार मां के सिर पर लग गया. जिससे घर के पीछे खेत में ही मां की मौत हो गई. son killed his mother by stoning
बलरामपुर में इलाज की कमी से महिला की मौत, आरोपी झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
आरोपी बेटे ने पिया पेट्रोल: घटना के बाद युवक ने भी अपनी जान देने की कोशिश की. युवक ने पेट्रोल पी लिया और तड़पने लगा. जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को अस्पताल पहुंचाया.
हथकड़ी लगाकर पहुंचाया अस्पताल: थाना प्रभारी ने बताया " सुबह 10:00 बजे के करीब मां और बेटे का आपसी विवाद हुआ. 2 दिन से मां बीमार थी और घर के 5 सदस्यों के लिए भोजन बनाने सहित बाकी काम भी बीमार होने के बाद कर रही थी. बीमार मां ने बेटे को डॉक्टर बुलाने कहा. बेटे ने डॉक्टर नहीं बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और बेटे ने अपनी मां पर बड़े पत्थर से वार कर दिया. जिससे आरोपी युवक की मां की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.