गरियाबंद : गरियाबंद और धमतरी जिले की सीमा पर बहने वाली सोढुर नदी में बाढ़ का पानी उतरने पर चट्टान में फंसा हुआ एक कंकाल मिला है, जो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है.
दरअसल, जिला मुख्यालय गरियाबंद से 45 किलोमीटर दूर धमतरी की सीमा पर बहने वाली सोढुर नदी में बांध का पानी आता है. 15 दिन पहले नदी में बाढ़ आई हुई थी.
पानी कम होने पर खरता गांव के लोगों ने देखा की नदी के बीच में स्थित चट्टान की दरारों में व्यक्ति का कंकाल फंसा हुआ है. ग्रामीणों ने रात में इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते पुलिस टीम सुबह सोढुर नदी के तट पर पहुंची.
पढ़ें : तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगे त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस
पीएम के लिए भेजा कंकाल
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर कंकाल को पॉलीथिन में बांधा और गरियाबंद लेकर आई, जहां वरिष्ठ डॉक्टरों ने पीएम करवाया और अंतिम संस्कार के लिए कंकाल पुलिस को सौंप दिया है.