गरियाबंद: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. एक साथ 6 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. सभी 6 मरीज देवभोग क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. जिनमें से चार मजदूर, एंबुलेंस का एक ड्राइवर और एसडीएम कार्यालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न ने 6 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सभी देवभोग क्षेत्र के हैं. इनमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित 108 एंबुलेंस वाहन का चालक और एक एसडीएम कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर है . वहीं बाकी मरीज बाहर से लौटे मजदूर बताए जा रहे हैं. एक दीवान मोरा गांव और अन्य तीन भी आसपास के गांव के होने की बात सामने आई है.
पढ़ें- कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए निम्स हैदराबाद में पंजीकरण शुरू
देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील
जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फिलहाल देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सील किया जाएगा. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. इसके अलावा एसडीएम कार्यालय को भी सील किए जाने की जरूरत बताई जा रही है. संक्रमित पाए गए दोनों कर्मचारी कितने लोगों के संपर्क में थे यह जानकारी फिलहाल जुटाई जा रही है.
आगामी तीन दिनों के लिए देवभोग को किया गया लॉकडाउन
अब तक के आंकड़ों की बात करें, तो गरियाबंद जिले में कोरोना के कुल 41 पॉजिटिव मरीज मिल चुके थे. जिनमें से दो को छोड़कर 39 मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. वहीं मंगलवार को मिले 6 पॉजिटिव मरीज के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है. वहीं देवभोग के लोगों में कोरोना मरीज के शहर में घूमने की आशंका के चलते काफी दहशत में हैं. यही कारण है कि, आगामी तीन दिन तक देवभोग शहर की सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बकायदा शहर भर में अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है और जानकारी दी जा रही है कि सात जुलाई से 10 जुलाई तक शहर पूरी तरह बंद रहेगा.