गरियाबंद: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में गर्म भोजन नहीं दिए जाने से नाराज गरियाबंद जिले के कलेक्टर ने फिंगेश्वर के महिला बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. आंगनबाड़ी केंद्र खुलने के दिन से ही कलेक्टर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए थे. जिसमें केवल गर्म भोजन ही उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन फिंगेश्वर विकासखंड में इसका पालन नहीं हो रहा था. जिसके बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए, जिला महिला बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा में IED डिफ्यूज करने वाली महिला कमांडो लक्ष्मी और विमला के मुरीद हुए सीएम बघेल
गरियाबंद जिले में महिला बाल विकास विभाग के फिंगेश्वर परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है. आने वाले दिनों में इस केस में बड़ी कार्रवाई की संभावना भी बनी हुई है. दरअसल, कलेक्टर छतर सिंह डेहरे गुरुवार को समय-सीमा की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई. बैठक में सभी जिला अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे.
कलेक्टर ने दिए निर्देश
बैठक में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई. कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों और गर्भवती माताओं को गर्म भोजन देना सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए थे. फिंगेश्वर विकासखंड में 100 फीसदी प्रतिशत बच्चों को गर्म भोजन नहीं दिए जाने की जानकारी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए हैं. साथ ही लगातार दौरा करते हुए स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि रेडी-टू-ईट निर्माण में भी किसी तरह की लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया जाएगा.