ETV Bharat / state

शाही स्नान करने उमड़ी नागा साधुओं की भीड़ - महाशिवरात्रि पर छत्तीसगढ़ में शाही स्नान

राजिम माघी पुन्नी मेला के आखिरी दिन महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान हुआ. ऐतिहासिक शोभा यात्रा में शौर्य प्रदर्शन करते हुए नागा बाबा और साधु-संतों ने त्रिवेणी संगम पर बने कुंड में शाही स्नान किया.

Shahi Snan at Rajim Maghi Punni Mela In gariaband
पवित्र स्नान करने उमड़ी नागा साधुओं की भीड़
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 1:32 PM IST

गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नागा बाबाओं, साधु-संतों, विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने शाही स्नान किया. शाही स्नान से पहले ऐतिहासिक शोभायात्रा भी निकाली गई. ऐतिहासिक शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम परिसर से सुबह 7 बजे निकली. शोभा यात्रा में समस्त नागा, साधु-संतों के साथ ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Shahi Snan at Rajim Maghi Punni Mela In gariaband
शाही स्नान के लिए जाते साधु संत

शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम से शुभारंभ होकर श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पीछे मार्ग से नेहरू बाल उद्यान होते हुए, राजिम पुल, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, गौरवपथ राजिम, VIP मार्ग होते हुए मेले में बने शाही कुंड पहुंंचे. नवापारा और राजिम में अलग-अलग चौक-चौराहों पर फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

साधुओं का शौर्य प्रदर्शन

अस्त्र-शस्त्रों से लैस नागा बाबा, साधु-संतों ने पूरे रास्ते शौर्य प्रदर्शन किया. शाही कुंड के पास शोभायात्रा पहुंचने के बाद शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद नागा बाबाओं ने कुंड में छलांग लगाई और शाही स्नान की प्रक्रिया पूरा की. शाही स्नान करने विभिन्न अखाड़ों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस विहंगम दृष्य को देखने पूरे मेला क्षेत्र के अलावा कुंड के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी.

Shahi Snan at Rajim Maghi Punni Mela In gariaband
राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन

राजिम माघी पुन्नी मेला: महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस दौरान नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रतीराम साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विकास तिवारी, राजा चावला, राकेश सोनकर, मुकुंद मेश्राम, ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर, राजिम TI विकास बघेल, लेखाधिकारी केके दुबे, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण साहू, सुधीर दुबे सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी.

गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नागा बाबाओं, साधु-संतों, विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने शाही स्नान किया. शाही स्नान से पहले ऐतिहासिक शोभायात्रा भी निकाली गई. ऐतिहासिक शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम परिसर से सुबह 7 बजे निकली. शोभा यात्रा में समस्त नागा, साधु-संतों के साथ ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.

Shahi Snan at Rajim Maghi Punni Mela In gariaband
शाही स्नान के लिए जाते साधु संत

शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम से शुभारंभ होकर श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पीछे मार्ग से नेहरू बाल उद्यान होते हुए, राजिम पुल, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, गौरवपथ राजिम, VIP मार्ग होते हुए मेले में बने शाही कुंड पहुंंचे. नवापारा और राजिम में अलग-अलग चौक-चौराहों पर फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

साधुओं का शौर्य प्रदर्शन

अस्त्र-शस्त्रों से लैस नागा बाबा, साधु-संतों ने पूरे रास्ते शौर्य प्रदर्शन किया. शाही कुंड के पास शोभायात्रा पहुंचने के बाद शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद नागा बाबाओं ने कुंड में छलांग लगाई और शाही स्नान की प्रक्रिया पूरा की. शाही स्नान करने विभिन्न अखाड़ों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस विहंगम दृष्य को देखने पूरे मेला क्षेत्र के अलावा कुंड के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी.

Shahi Snan at Rajim Maghi Punni Mela In gariaband
राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन

राजिम माघी पुन्नी मेला: महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इस दौरान नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रतीराम साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विकास तिवारी, राजा चावला, राकेश सोनकर, मुकुंद मेश्राम, ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर, राजिम TI विकास बघेल, लेखाधिकारी केके दुबे, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण साहू, सुधीर दुबे सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.