ETV Bharat / state

नीलामी के बाद भी रेत खदानों में अवैध वसूली जारी !

रेत खदानों की नीलामी के बाद ठेकेदार रॉयल्टी के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे है. रेत उत्खनन के लिए लगे गाड़ियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ड्राइवरों से अलग-अलग रेट लिए जा रहे हैं.

Disturbance in sand mines
रेत खदानों में गड़बड़ी
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:49 PM IST

गरियाबंद: प्रदेश सरकार रेत के अवैध उत्खनन पर नकेल कसने के सारे उपाय कर रही है. लेकिन गरियाबंद की पुरनापानी रेत खदान में लीज के बावजूद गड़बड़ी हो हो रही है. यहां 1 दिन में एक बार रॉयल्टी लेने के बाद हर बार रेत निकालने पर ठेकेदार अतिरिक्त कमाई कर रहा है.

रेत खदानों में गड़बड़ी

खदान का ना तो सीमांकन कराया गया है और ना ही मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी रेत की लोडिंग और निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई है. हद तो तब हो गई जब अधूरी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले खनिज विभाग ने भी पूरी वसूली का सरकारी फरमान जारी कर दिया. इसी सरकारी फरमान के आधार पर मनमानी वसूली की जा रही है.

पढे़:बालोद: चुनाव प्रचार का शोर खत्म अब डोर टू डोर कैंपेन की बारी

रॉयल्टी के नाम पर विभाग को लगा रहे चूना
बता दें कि किसी वाहन के नाम पर एक रॉयल्टी जारी करने के बाद उस गाड़ी से दिनभर रेत की कई ट्रिप ढुलाई की जा रही है. खनिज विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद अधिकारी चुप बैठे हैं. जहां सरकार को रॉयल्टी का चूना लग रहा है.

गरियाबंद: प्रदेश सरकार रेत के अवैध उत्खनन पर नकेल कसने के सारे उपाय कर रही है. लेकिन गरियाबंद की पुरनापानी रेत खदान में लीज के बावजूद गड़बड़ी हो हो रही है. यहां 1 दिन में एक बार रॉयल्टी लेने के बाद हर बार रेत निकालने पर ठेकेदार अतिरिक्त कमाई कर रहा है.

रेत खदानों में गड़बड़ी

खदान का ना तो सीमांकन कराया गया है और ना ही मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी रेत की लोडिंग और निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई है. हद तो तब हो गई जब अधूरी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले खनिज विभाग ने भी पूरी वसूली का सरकारी फरमान जारी कर दिया. इसी सरकारी फरमान के आधार पर मनमानी वसूली की जा रही है.

पढे़:बालोद: चुनाव प्रचार का शोर खत्म अब डोर टू डोर कैंपेन की बारी

रॉयल्टी के नाम पर विभाग को लगा रहे चूना
बता दें कि किसी वाहन के नाम पर एक रॉयल्टी जारी करने के बाद उस गाड़ी से दिनभर रेत की कई ट्रिप ढुलाई की जा रही है. खनिज विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद अधिकारी चुप बैठे हैं. जहां सरकार को रॉयल्टी का चूना लग रहा है.

Intro:स्लग---रेत माफिया

प्रदेश सरकार नियमों के तहत रेत उखन्न करने पर जोर दे रही है, मगर गरियाबंद की पुरनापानी रेत खदान खनिज विभाग द्वारा किसी ठेकेदार को लीज पर दिए जाने के बावजूद अपनी गड़बड़ियों के चलते चर्चा में है यहां 1 दिन में एक बार रॉयल्टी लेने के बाद कितनी भी बार निकाले रॉयल्टी नहीं काटकर ठेकेदार द्वारा अतिरिक्त कमाई की जा रही हैBody:खदान का ना तो सीमांकन कराया गया है और ना ही मेंटिनेंस चार्ज लेने के बाद भी रेत की लोडिंग व निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गयी है,हद तो तब हो गई जब अधूरी ब्यवस्था से इत्तेफाक रखने वाला खनिज विभाग ने भी पूरी वसूली का सरकारी फरमान जारी कर दिया है ,इसी सरकारी फरमान के बूते वसूली भी मनमानी की जा रही है, इन सबसे भी अहम बात ये है कि किसी वाहन के नाम पर एक रॉयल्टी जारी करने के बाद उस वाहन से दिनभर रेत की कई ट्रिप ढुलाई की जा रही है, ऐसा भी नही है कि खनिज विभाग को इसकी जानकारी ना हो बल्कि जानकारी होने के बाद भी अधिकारी चुपी साधे बैठे है, और जहां सरकार को रॉयल्टी का चूना लग रहा है वही दूसरी और यहां रेत लेने आने वालों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।समय रहते अगर इस मनमानी पर नकेल नही कसा गया तो,रेत रॉयल्टी के नाम पर की जा रही मनमानी के खिलाफ कभी लोगो का गुस्सा सड़क तक फुट सकता है।
Conclusion:बाइट 1---महेश, ड्रायवर...........
बाइट 2--लोचन, ड्रायवर........
बाइट 3--वासुदेव, ड्रायवर.....
Last Updated : Dec 20, 2019, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.