गरियाबंद: जिले के उप जेल में एक कैदी की मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद से ही जेल में हड़कंप मच गया. मजरकट्टा का रहने वाला दशरथ साहू 28 अप्रैल को जेल में लाया गया था, जिसकी बीती रात अज्ञात कारणों से मौत हो गई. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है.
पढ़ें:एक मई : मजूदरों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई
मृतक दशरथ साहू को शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में जेल लाया गया था. बताया जा रहा है कि मृतक शराब का आदी था. गुरुवार रात को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. जेल में हुई मौत के बाद प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है.