ETV Bharat / state

धान खरीदी: जानिए कितना तैयार है गरियाबंद का धान खरीदी केंद्र - dhan kharidi

मंगलवार से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ETV भारत ने गरियाबंद के कृषि उपज मंडी की तैयारियों का जायजा लिया. गरियाबंद के धान खरीदी केंद्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई है.

preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
धान खरीदी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:58 PM IST

गरियाबन्द : मंगलवार से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. इसके पहले ETV भारत ने गरियाबंद कृषि उपज मंडी की तैयारियों का जायजा लियाा था. अब किसानों से भी धान खरीदी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. धान खरीदी केंद्रों का जायजा भी लिया गया.

कितना तैयार है गरियाबंद का धान खरीदी केंद्र

गरियाबंद के कृषि उपज मंडी में बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है. आधे नए और आधे पुराने बारदाने में खरीदी की जाएगी. धान खरीदी के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखे गए हैं. नमी मापने के यंत्र भी लाए गए हैं. मंडी क्षेत्र में लाइटिंग के लिए बल्ब की व्यवस्था की गई है. लिखित रजिस्ट्री के लिए भी रजिस्टर भी खरीद लिए गए हैं.

preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
धान खरीदी की तैयारी
पढ़ें : SPECIAL: सरकार के ऐतिहासिक धान खरीदी के दावों पर विपक्ष के सवाल, ऐसी हैं तैयारियां

धान खरीदी के पहले दिन मंडी समिति के सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू की जाएगी. पहले से चौथे दिन तक कौन सा किसान कितना धान बेचेगा, इस आधार पर टोकन काट दिए गए हैं. लगभग 120 किसानों का टोकन काटा गया है. 5 और 6 दिसंबर को छुट्टी होने के कारण 7 तारीख के लिए भी सोमवार को टोकन का वितरण किया गया. धान खरीदी के लिए सॉफ्टवेयर में 1 से 7 तारीख तक के टोकन वितरण की अनुमति है. आगे अनुमति मिलने के बाद टोकन वितरण की प्रक्रिया फिर शुरू होगी.

preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
धान खरीदी की तैयारी

धान खरीदी को लेकर तैयारियां

  • छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर 2020-21 में 21 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है.
  • पिछले साल के मुकाबले इस बार 2 लाख 49 हजार अतिरिक्त किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया है.
  • किसानों का पंजीयन बढ़ने के साथ ही खेती के रकबे में भी बढ़ोतरी हुई है.
  • किसानों की सुविधा के लिए राज्य में करीब 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं.
  • इन केंद्रों में चबूतरा निर्माण सहित केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा के लिए घेरा व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, बारदाना, ताल पत्री, काटा वार्ड सत्यापन बोर्ड लगाने जैसे कार्य ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • राज्य में खरीदी केंद्रों के दोनों चरणों में 7620 चबूतरों का निर्माण कराने स्वीकृति दी गई है.
  • जिन जिलों में चबूतरा निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, वहां 30 नवंबर तक की मियाद दी गई थी.
    preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
    धान खरीदी की तैयारी

गरियाबन्द : मंगलवार से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. इसके पहले ETV भारत ने गरियाबंद कृषि उपज मंडी की तैयारियों का जायजा लियाा था. अब किसानों से भी धान खरीदी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. धान खरीदी केंद्रों का जायजा भी लिया गया.

कितना तैयार है गरियाबंद का धान खरीदी केंद्र

गरियाबंद के कृषि उपज मंडी में बारदाने की व्यवस्था कर ली गई है. आधे नए और आधे पुराने बारदाने में खरीदी की जाएगी. धान खरीदी के लिए 10 इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखे गए हैं. नमी मापने के यंत्र भी लाए गए हैं. मंडी क्षेत्र में लाइटिंग के लिए बल्ब की व्यवस्था की गई है. लिखित रजिस्ट्री के लिए भी रजिस्टर भी खरीद लिए गए हैं.

preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
धान खरीदी की तैयारी
पढ़ें : SPECIAL: सरकार के ऐतिहासिक धान खरीदी के दावों पर विपक्ष के सवाल, ऐसी हैं तैयारियां

धान खरीदी के पहले दिन मंडी समिति के सदस्यों द्वारा पूजा-अर्चना कर धान खरीदी शुरू की जाएगी. पहले से चौथे दिन तक कौन सा किसान कितना धान बेचेगा, इस आधार पर टोकन काट दिए गए हैं. लगभग 120 किसानों का टोकन काटा गया है. 5 और 6 दिसंबर को छुट्टी होने के कारण 7 तारीख के लिए भी सोमवार को टोकन का वितरण किया गया. धान खरीदी के लिए सॉफ्टवेयर में 1 से 7 तारीख तक के टोकन वितरण की अनुमति है. आगे अनुमति मिलने के बाद टोकन वितरण की प्रक्रिया फिर शुरू होगी.

preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
धान खरीदी की तैयारी

धान खरीदी को लेकर तैयारियां

  • छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर 2020-21 में 21 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है.
  • पिछले साल के मुकाबले इस बार 2 लाख 49 हजार अतिरिक्त किसानों ने धान बेचने पंजीयन कराया है.
  • किसानों का पंजीयन बढ़ने के साथ ही खेती के रकबे में भी बढ़ोतरी हुई है.
  • किसानों की सुविधा के लिए राज्य में करीब 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं.
  • इन केंद्रों में चबूतरा निर्माण सहित केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा के लिए घेरा व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम, बारदाना, ताल पत्री, काटा वार्ड सत्यापन बोर्ड लगाने जैसे कार्य ऑनलाइन रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • राज्य में खरीदी केंद्रों के दोनों चरणों में 7620 चबूतरों का निर्माण कराने स्वीकृति दी गई है.
  • जिन जिलों में चबूतरा निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, वहां 30 नवंबर तक की मियाद दी गई थी.
    preparation-completed-of-paddy-purchase-in-gariyaband
    धान खरीदी की तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.