गरियाबंद: सिपाही रमेश और उसकी पत्नी की लाश घर में मिलने के दूसरे दिन फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर मकान की बारीकी से तलाशी ली और साक्ष्य एकत्रित किए हैं. घर में सिपाही पति और पत्नी की लाश मिलने के बाद सामूहिक आत्महत्या का शक जताया जा रहा है.
घर के दरवाजे अंदर से बंद थे. दोनों के शरीर में गोली के निशान हैं. कहा जा रहा है कि पति ने पहले अपने सर्विस रायफल से पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मार ली. इसे लेकर रायपुर से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की एक टीम शहर पहुंची और जवान के घर की करीब 2 घंटे तक बारीकी से छानबीन की. एक्सपर्ट्स ने घर में मौजूद कई उंगलियों के निशान भी लिए.
पोस्टमार्टम से पहले एक्स-रे
मृत पति-पत्नी का शव घटना के बाद से ही मरच्यूरी में रखा हुआ था. पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले विभाग ने शव का एक्स-रे भी कराया. जवान और उसकी पत्नी के परिजनों की उपस्थिति में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया.
दो अर्थियां देख आंखे नम
प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों के शवों को उनके गृहग्राम कोपरा भिजवा दिया गया. यहां पति-पत्नी दोनों की अर्थियां एक साथ निकली. इसे देखकर सभी की आंखें नम हो गई.