गरियाबंद: फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स भी अब कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. जिले में एक और पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले दो पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हाल ही में जिस पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो धवलपुर से स्थानांतरित होकर राजिम थाना पहुंचा था. पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे राजिम थाने को कंटनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं थाने को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है.
शुक्रवार देर रात गरियाबंद जिले के एक पुलिसकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. हाल ही में पुलिसकर्मी का ट्रांसफर राजिम थाने में हुआ था. 16 जून को ही उसने ड्यूटी ज्वाइन की थी. स्वास्थ्य विभाग इस वक्त पुलिसकर्मी को रायपुर भेजने की तैयारी कर रहा है. वहीं थाने में राजिम थाना के समस्त स्टाफ को क्वांरेंटाइन किया जा रहा है.
थाने को अस्थाई रुप से किया गया शिफ्ट
बता दें कि गरियाबंद जिले का यह तीसरा जवान है जो इस बीमारी की गिरफ्त में आया है. जिला पुलिस इसे लेकर काफी सतर्कता बरत रही है. विभाग लगातार मासिक वितरण के साथ जवानों को सैनिटाइजर और अन्य जरूरी सामान भी वितरित कर रहा है. साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि राजिम थाने का काम अस्थाई तौर पर नगरपंचायत कार्यालय के पास के एक भावन से संचालित होगा.
पढ़ें- बलौदाबाजार: क्वॉरेंटाइन सेंटर में 65 साल के बुजर्ग की मौत, नहीं पहुंचे अधिकारी
8 पुलिसकर्मियों के साथ संचालित होगा थाना
पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. अस्थाई तौर पर संचालित थाने में एक एएसआई और आठ पुलिसकर्मी ही मौजूद रहेंगे. से सभी कर्मचारी गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजे जा रहे हैं. वहीं राजिम थाना के सभी कर्माचारियों को क्वांरेंटाइन किया गया है.
एसपी ने की सतर्कता बरतने की अपील
डॉक्टर और पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं. लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं. ऐसे में इनको इस बीमारी के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है. गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस जवानों को इस से सतर्क रहने की अपील की है.