गरियाबंदः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. फिलहाल नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है. पंच और सरपंच पद में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. वहीं जनपद सदस्य के लिए जनपद कार्यालयों और जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला मुख्यायल में नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है.
चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल करने में जुटे हुए हैं.नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों में उत्साह नजर आ रहा है.
सभी सीटों पर उम्मीदवारों का नहीं हुआ ऐलान
जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के नामांकन के लिए अंतिम तारीख 6 जनवरी है, जिसमें महज तीन दिन बाकी रह गया है. नामांकन दाखिल करने के लिए सबसे ज्यादा परेशानी पार्टी अधिकृत प्रत्याशी को हो रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी जिला पंचायत सदस्यों और जनपद पंचायत सदस्यों के लिए सभी अधिकृत प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर पाई है. हालांकि बीजेपी ने जिला पंचायत के लिए 11 में से 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, लेकिन जनपद सदस्य के लिए नामों की घोषणा नहीं कर पाई है. वहीं कांग्रेस ने अब तक जिला पंचायत के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है.
नाम फाइनल करना कमेटी के लिए मुश्किल
पार्टी के चुनाव प्रभारी भी स्थानीय नेताओं के साथ बैठकर प्रत्याशी चयन के लिए माथापच्ची कर चुके हैं. लेकिन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर एक- एक नाम फाइनल करना कमेटी के लिए मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस ने राजिम विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों के लिए प्रत्याशी अधिकृत नहीं करने का फैसला लिया है और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाली 5 सीटों के लिए अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. वहीं बीजेपी अभी भी जनपद सदस्यों के नाम पर सहमति बनाने के लिए माथापच्ची करने में जुटी है. सबसे अहम बात ये है कि दोनों ही पार्टियों का कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी मामले में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.