ETV Bharat / state

धान तस्करों ने निकाला नया तरीका, प्रशासन के छूट रहे पसीने - अवैध धान परिवहन

जिले में ओडिशा का धान खपाने के लिए बिचौलिए कच्चे रास्तों के जरिए साइकिल में धान खपाते दिख रहे हैं, जिला प्रशासन ने ऐसे इलाकों में नाकेबंदी कर जांच तेज कर दी है.

अवैध धान परिवहन
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 1:15 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 4:12 PM IST

गरियाबंद : अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए शासन और प्रशासन कई हथकंडे अपना रहा है. वहीं धान तस्कर ने भी जांच से बचने का नया तरीका ढूंढ लिया है. ओडिशा से गरियाबंद की तरफ आने वाली सभी मुख्य मार्गो में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है,जिससे बचते हुए धान तस्कर कच्चे रास्तों से जिले में घुस रहे हैं.

अवैध धान परिवहन

गरियाबंद में ओड़िशा का धान खपाने वाले बिचोलियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. भारी मालवाहकों की लगातार नाके पर चेकिंग जारी है. वहीं इन सब से बचते हुए ये धान तस्कर कच्चे रास्तों और मेढ़ो के सहारे साइकिल और बाइक से धान लेकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिकारी ऐसे रास्तों पर तैनात होकर धान तस्करों की धर पकड़ करने में लगी है.

शुक्रवार को देवभोग एसडीएम ने पानीगांव और कांडेकेला में छापा मारकर 616 बोरा धान जब्त किया है, जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम बनाकर बिचौलियों पर नकेल कसने का दावा किया है.

गरियाबंद : अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए शासन और प्रशासन कई हथकंडे अपना रहा है. वहीं धान तस्कर ने भी जांच से बचने का नया तरीका ढूंढ लिया है. ओडिशा से गरियाबंद की तरफ आने वाली सभी मुख्य मार्गो में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है,जिससे बचते हुए धान तस्कर कच्चे रास्तों से जिले में घुस रहे हैं.

अवैध धान परिवहन

गरियाबंद में ओड़िशा का धान खपाने वाले बिचोलियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. भारी मालवाहकों की लगातार नाके पर चेकिंग जारी है. वहीं इन सब से बचते हुए ये धान तस्कर कच्चे रास्तों और मेढ़ो के सहारे साइकिल और बाइक से धान लेकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिकारी ऐसे रास्तों पर तैनात होकर धान तस्करों की धर पकड़ करने में लगी है.

शुक्रवार को देवभोग एसडीएम ने पानीगांव और कांडेकेला में छापा मारकर 616 बोरा धान जब्त किया है, जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम बनाकर बिचौलियों पर नकेल कसने का दावा किया है.

Intro:उड़ीसा का धान पकड़ने जहां शासन प्रशासन ने कई तरह के प्रयास प्रारंभ किए हैं तो वहीं तस्करों ने भी उड़ीसा से धान लाने नए-नए रास्ते खोज निकाले हैं पिकअप और मालवाहक वाहनों में पक्के राष्ट्र से पहले उड़ीसा से धान आया करता था अब उन पर नाकेबंदी और जांच के बाद बॉर्डर इलाकों में स्थित पगडंडियों के रास्ते उड़ीसा का धान लाया जा रहा है इतना ही नहीं मोटरसाइकिल और यहां तक की साइकिल पर भी पर दो-दो बोरा कर ध्यान मंगवाया जा रहा है ऐसे में जिले की लगभग 80 से 90 किलोमीटर सीमा उड़ीसा से लगती है और सैकड़ों की संख्या में पगडंडियों है जिस पर बंदिश लगाना मुश्किल नजर आ रहा है और धान की तस्करी रोकने में अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं अधिकारी कहते हैं कि मुंह वीरों को भी सक्रिय किया गया है जैसे ही लाकर ध्यान रहे रखने की सूचना मिलती है पहुंचकर उसके उगाए गए धान की गिरदावरी रिपोर्ट से मिलान कर फर्जी धान पकड़ने का प्रयास प्रारंभ हो गया हैBody:
गरियाबंद में ओडिसा का धान खपाने वाले बिचोलियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी है, शुक्रवार को भी देवभोग एसडीएम ने पानीगांव और कांडेकेला में छापामार कर 616 बोरा धान जब्त किया है, जिला प्रशासन के मुताबिक गरियाबंद का एक बडा हिस्सा ओडिसा सीमा से लगा है जहां से बिचौलिए धान लाने ले जाने का काम करते है, जिला प्रशासन ने ऐसे सभी रास्तों पर बैरीकेटस लगाकर धान की अफरा तफरी को रोकने की कौशिश की तो बिचौलियों ने पगडंडी का रास्ता अख्तियार कर लिया है, अब बिचौलिए चार पहिया वाहन की बजाय दो पहिया वाहन से रातभर पंगडियों के जरिये धान की अफरा तफरी करने में लगे है, हालांकि जिला प्रशासन ने उडनदस्ता टीम बनाकर बिचौलियों पर नकेल कसने का दावा किया है।
Conclusion:बाइट 1---एचआर डडसेना, जिला खाद्य अधिकारी.......
Last Updated : Nov 23, 2019, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.