गरियाबंद : अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए शासन और प्रशासन कई हथकंडे अपना रहा है. वहीं धान तस्कर ने भी जांच से बचने का नया तरीका ढूंढ लिया है. ओडिशा से गरियाबंद की तरफ आने वाली सभी मुख्य मार्गो में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है,जिससे बचते हुए धान तस्कर कच्चे रास्तों से जिले में घुस रहे हैं.
गरियाबंद में ओड़िशा का धान खपाने वाले बिचोलियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. भारी मालवाहकों की लगातार नाके पर चेकिंग जारी है. वहीं इन सब से बचते हुए ये धान तस्कर कच्चे रास्तों और मेढ़ो के सहारे साइकिल और बाइक से धान लेकर जिले में प्रवेश कर रहे हैं. जिसे देखते हुए अधिकारी ऐसे रास्तों पर तैनात होकर धान तस्करों की धर पकड़ करने में लगी है.
शुक्रवार को देवभोग एसडीएम ने पानीगांव और कांडेकेला में छापा मारकर 616 बोरा धान जब्त किया है, जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम बनाकर बिचौलियों पर नकेल कसने का दावा किया है.