गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में किडनी की बीमारी से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक घटना हो रही है. सुपेबेड़ा के बाद अब इसकी आंच अन्य जगहों पर भी पहुंच चुकी है. जिले के देवभोग में किडनी की बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
देवभोग में किडनी की बीमारी से अब तक तीन की मौत हो चुकी है. मृतक का नाम रविशंकर निषाद बताया जा रहा है, जो देवभोग का निवासी था. उसके परिजन उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में उसका इलाज करा चुके हैं.
पढ़ें: SPECIAL: दर्द में सुपेबेड़ा, सियासत की नहीं, मरहम की जरूरत है
लोगों का कहना है कि परिजन जमीन बेचकर रविशंकर का इलाज करा रहे थे. 55 बार डायलिसिस कराने के बाद देवभोग में उसकी मौत हो गई.
राज्यपाल अनुसुइया उइके भी कर चुकी हैं दौरा
बता दें कि अभी हाल ही में सूपेबेड़ा में राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे. लोगों की समस्याएं सुनी थीं. राज्यपाल ने पीड़ितों की इलाज में लापरवही बरतने पर राज्य सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया था. इसे लेकर राजनीति और बयानबाजी का दौर भी गर्म रहा.