गरियाबंद: बीती रात रेत खदान के पास वाले ढाबे पर सात से आठ हाईवा खडे मिले, जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने हाईवा ड्राइवर को रेत खदान न जाने की समझाइश देकर वापस लौटा दिया, जिससे नाराज हाईवा चालकों ने खनिज अधिकारियों से विवाद किया.
बता दें कि जिला खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने जब हाईवा ड्राइवर को रेत खदान न जाने की समझाइश दी तो नाराज हाईवा के ड्राइवरों ने हाईवा से अधिकारियों के वाहन का पीछा किया इसके बाद एक हाईवा वाहन के आगे और एक हाईवा वाहन के पीछे लगाया और अधिकारियों के वाहन को दबाने का प्रयास किया. इसके बाद अधिकारी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले.
बिलासपुर: रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध हालात में मिली चरवाहे की लाश
खनिज अधिकारियों जब भागने लगे तो खनन माफिया के गुर्गे चार पहिया वाहन से वहां पहुंचे और खनिज अधिकारियों को धमकाते हुए कई तरह की बातें कहीं. वहीं हाईवा चालकों से कहा कि 'यह बच कैसे गए, इन्हें आज दबा देना था'.
घटना से दहशत में आए खनिज अधिकारियों ने रात में ही पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम और खनिज अधिकारियों ने मिलकर रात को राजिम महानदी पुल पर आरोपी हाईवे चालक को पकड़ा है. फिलहाल राजिम थाने में उसका बयान जारी है मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.