गरियाबंद: रसोइया संघ ने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. तिरंगा चौक पर रसोइया संघ ने चक्काजाम भी किया. नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने भी रसोइया संघ को समर्थन दिया और चक्का जाम में शामिल हुए.
रसोइया संघ के प्रतिनिधियों ने गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं. बीते 40 दिन से नगर के गांधी मैदान में रसोइया संघ की सैकड़ों महिलाएं काम बंद कर धरना दे रही हैं. प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए महिला स्व सहायता समूह को राशन बनाने का आदेश दिया है.
हड़ताल पर बैठे रसोइयों का कहना है कि ''सामान्य घर में सिलेंडर का खर्च 1000 से अधिक हो गया है. ऐसे में 15 सौ रुपए महीने में कैसे घर खर्च चलेगा. यह सरकार समझ नहीं पा रही है. हमारे बच्चों को हम बाल मजदूरी कराने तक को विवश हैं, क्योंकि इतने कम मानदेय में हम उनका पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं.''