ETV Bharat / state

जानिए क्यों माता दुर्गा गरियाबंद की सड़कों पर उतरीं ? - गरियाबंद की सड़कों पर मां दुर्गा का भेष

गरियाबंद की सड़कों पर मां दुर्गा का रुप देख लोग दंग रह गए. यहां की सड़कों पर रामनवमी के दिन मां दुर्गा के भेष में एक छात्रा ने लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया.

Maa Durga made people aware of Corona
गरियाबंद की सड़कों पर उतरी मां दुर्गा !
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:47 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद की सड़कों पर मां दुर्गा का भेष धारण कर यह छात्रा लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरुक कर रही है. वह लोगों को कोरोना के खतरे से वाकिफ करा रही है और कह रही है कि अगर कोविड 19 का टीका नहीं लगाया तो कोरोना की चौथी लहर में सीधे यमराज के दर्शन हो जाएंगे. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यूनिसेफ तथा गरियाबंद महाविद्यालय के युवाओं ने इस तरह का अनोखा अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.

गरियाबंद की सड़कों पर उतरी मां दुर्गा !

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022: राम नवमी पर सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में की पूजा, प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना

कोरोना वैक्सीनेशन में अभी पीछे है गरियाबंद: गरियाबंद में अभी भी 34 फीसदी लोगों ने जहां दूसरा टीका नहीं लगवाया है, तो वहीं 6 प्रतिशत लोग पहला टीका नहीं लगवा सके हैं. जिसे देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ से जुड़े युवा अलग-अलग तरह से अभियान चला रहे हैं. इससे जुड़े लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक किया.

पहले भी चल चुका है रोको-टोको अभियान: इसके पहले यूनिसेफ से जुड़े इन युवाओं ने रोको टोको अभियान भी चलाया था. राजिम माघी पुन्नी मेला में भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और कई तरह के नियमों का पालन करवाने इन युवाओं की टीम ने अच्छा प्रयास किया. वैक्सीनेशन के प्रथम दिवस पर यूनिसेफ से जुड़े युवाओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर गांव से लोगों को बुलवाकर वैक्सीनेशन करवाया था. जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके हैं.

चौथी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज की तैयारी: यूनिसेफ के तेजराम सारथी ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र में अभी भी वैक्सीनेशन बहुत से लोगों ने नहीं कराया है. जिसे देखते हुए अब जागरूकता अभियान को मैनपुर पर केंद्रित किया गया है ताकि छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. उन्होंने बताया कि, इसके बाद बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा ताकि अगर चौथी लहर आती है तो गरियाबंद जिले के लोग इसके लिए पूरी तरह तैयार रहें.

गरियाबंद: गरियाबंद की सड़कों पर मां दुर्गा का भेष धारण कर यह छात्रा लोगों को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरुक कर रही है. वह लोगों को कोरोना के खतरे से वाकिफ करा रही है और कह रही है कि अगर कोविड 19 का टीका नहीं लगाया तो कोरोना की चौथी लहर में सीधे यमराज के दर्शन हो जाएंगे. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यूनिसेफ तथा गरियाबंद महाविद्यालय के युवाओं ने इस तरह का अनोखा अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया.

गरियाबंद की सड़कों पर उतरी मां दुर्गा !

यह भी पढ़ें: Ram Navami 2022: राम नवमी पर सीएम भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ में की पूजा, प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना

कोरोना वैक्सीनेशन में अभी पीछे है गरियाबंद: गरियाबंद में अभी भी 34 फीसदी लोगों ने जहां दूसरा टीका नहीं लगवाया है, तो वहीं 6 प्रतिशत लोग पहला टीका नहीं लगवा सके हैं. जिसे देखते हुए लगातार स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ से जुड़े युवा अलग-अलग तरह से अभियान चला रहे हैं. इससे जुड़े लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक किया.

पहले भी चल चुका है रोको-टोको अभियान: इसके पहले यूनिसेफ से जुड़े इन युवाओं ने रोको टोको अभियान भी चलाया था. राजिम माघी पुन्नी मेला में भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और कई तरह के नियमों का पालन करवाने इन युवाओं की टीम ने अच्छा प्रयास किया. वैक्सीनेशन के प्रथम दिवस पर यूनिसेफ से जुड़े युवाओं ने ढोल नगाड़ा बजाकर गांव से लोगों को बुलवाकर वैक्सीनेशन करवाया था. जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चला चुके हैं.

चौथी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज की तैयारी: यूनिसेफ के तेजराम सारथी ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र में अभी भी वैक्सीनेशन बहुत से लोगों ने नहीं कराया है. जिसे देखते हुए अब जागरूकता अभियान को मैनपुर पर केंद्रित किया गया है ताकि छूटे हुए लोगों का वैक्सीनेशन हो सके. उन्होंने बताया कि, इसके बाद बूस्टर डोज के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा ताकि अगर चौथी लहर आती है तो गरियाबंद जिले के लोग इसके लिए पूरी तरह तैयार रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.