गरियाबंद : जिले में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का असर भी जिले में देखने को मिल रहा है. जहां एक दिन में 800 केस सामने आ रहे थे, वहीं अब केस घटकर 100 पर पहुंच गए हैं. जिले में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सुबह 8 से 12 बजे तक आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. ETV भारत ने शहर के मुख्य जगहों पर लॉकडाउन की पड़ताल की. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और लोगों से बातचीत भी की.
तिरंगा चौक और सदर बाजार के हालात
ETV भारत की टीम तिरंगा चौक पहुंची. ये चौराहा अलग-अलग शहरों को गरियाबंद से जोड़ता है. आम दिनों में इस जगह पर भारी भीड़ दिखती थी. लॉकडाउन के दौरान सड़कें सूनी नजर आईं. प्रमुख व्यावसायिक मार्ग पूरी तरह से खाली नजर आया. इस रास्ते की सभी दुकानें बंद थीं. इसके आगे नेशनल हाईवे -130 पर पुलिस की चेकिंग जारी थी. सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवा रहे थे. आने- जाने वालों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा था. अगर कोई गैरजरूरी कारण से बाहर निकलता नजर आता है, तो उसे वापस घर लौटाया जा रहा है. बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस रास्ते पर कुछ लोग भी नजर आए, जिनमें से कुछ मेडिकल शॉप तो कुछ वैक्सीनेशन के लिए जा रहे थे. कुछ सरकारी कर्मचारी भी ड्यूटी पर जाते नजर आए.
गरियाबंद के तेतुलखूंटी में देवी की पूजा कर ग्रामीणों ने लगवाई वैक्सीन, टीकाकरण में अब हैं नंबर वन
बाजार में पसरा था सन्नाटा
तिरंगा चौक के बाद टीम गरियाबंद के मुख्य बाजार में पहुंची. बाजार में सभी दुकानें खाली थीं. कोई भी वहां नजर नहीं आया. बाजार के आसपास के दुकानों में नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे थे. नगर पालिका के कर्मचारी ने बताया कि सुबह-शाम दो बार मेडिकल दुकानों के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. ज्यादातर इस समय कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन दवाई लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से इन जगहों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
बाजार के बाद टीम गौरव पथ का जायजा लेने पहुंची. आम दिनों में गौरव पथ पर काफी भीड़ होती है. आसपास रहवासी इलाका होने की वजह से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. गौरव पथ में शिक्षक नगर, शारदा चौक के अलावा कई सारे इलाके आते हैं. हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पूरी तरह से खाली थी.
कोरोना वैक्सीन पर गरियाबंद पुलिस ने बनाया जागरूकता वीडियो
गरियाबंद में कब-कब लगा लॉकडाउन
- 13 अप्रैल को पहली बार लॉकडाउन लगाया गया.
- 5 बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है.
- 31 मई की सुबह तक लॉकडाउन.
गरियाबंद जिले में पिछले 5 दिनों का आंकड़ा
दिनांक | नए पॉजिटिव केस | मौत |
18 मई | 127 | 02 |
17 मई | 137 | 02 |
16 मई | 90 | 01 |
15 मई | 158 | 01 |
14 मई | 174 | 03 |