गरियाबंद: केराबाहरा गांव में मिले तेंदुए की लाश को वन विभाग की ओर से जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखने के मामले में कई तरह की आशंकाएं लगाई जा रही हैं. इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.
दरअसल, बीते दो दिनों से तेंदुए की लाश एक कुएं में पड़ी हुई थी. वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की लाश को जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखवा दिया.
ग्रामीणों की मानें, तो तेंदुए की लाश को उपवन परिक्षेत्र जोबा में लाया जा सकता था या वन मुख्यालय गरियाबंद में भी पर्याप्त जगह थी. वहीं अधिकांश प्रकरणों में घटनास्थल पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया जाता है.
इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की उपस्थिति में आज किया जाएगा. इस दौरान वन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.