ETV Bharat / state

गरियाबंद : कुएं में मिली तेंदुए की लाश, पीएम के पहले जगह बदलने को लेकर संदेह के घेरे में वन विभाग - cg news

गरियाबंद के केराबाहरा गांव में मिली तेंदुए की लाश को वन विभाग ने ईको सेंटर में रखा है. इसे लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.

leopard's deadbody found in well
कुएं में मिली तेंदुए की लाश
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 7:19 AM IST

गरियाबंद: केराबाहरा गांव में मिले तेंदुए की लाश को वन विभाग की ओर से जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखने के मामले में कई तरह की आशंकाएं लगाई जा रही हैं. इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.

कुएं में मिली तेंदुए की लाश

दरअसल, बीते दो दिनों से तेंदुए की लाश एक कुएं में पड़ी हुई थी. वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की लाश को जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखवा दिया.

ग्रामीणों की मानें, तो तेंदुए की लाश को उपवन परिक्षेत्र जोबा में लाया जा सकता था या वन मुख्यालय गरियाबंद में भी पर्याप्त जगह थी. वहीं अधिकांश प्रकरणों में घटनास्थल पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया जाता है.

इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की उपस्थिति में आज किया जाएगा. इस दौरान वन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

गरियाबंद: केराबाहरा गांव में मिले तेंदुए की लाश को वन विभाग की ओर से जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखने के मामले में कई तरह की आशंकाएं लगाई जा रही हैं. इससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी कई तरह के संदेह पैदा हो रहे हैं.

कुएं में मिली तेंदुए की लाश

दरअसल, बीते दो दिनों से तेंदुए की लाश एक कुएं में पड़ी हुई थी. वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए की लाश को जिले से तीन किलोमीटर दूर ईको सेंटर में रखवा दिया.

ग्रामीणों की मानें, तो तेंदुए की लाश को उपवन परिक्षेत्र जोबा में लाया जा सकता था या वन मुख्यालय गरियाबंद में भी पर्याप्त जगह थी. वहीं अधिकांश प्रकरणों में घटनास्थल पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया जाता है.

इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की उपस्थिति में आज किया जाएगा. इस दौरान वन विभाग के उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Intro:---एकँर...... गरियाबंद के केराबाहरा गांव में एक तेंदुए की लाश बीते 2 दिनों से एक कुऐ में पड़ी हुई थी, वन विभाग के इतने बड़े अमले होने के बावजूद भी इन की भनक तक नहीं लगी... Body:वन विभाग को एक चरवाहे के माध्यम से सूचना मिली जिसके आधार पर वन विभाग ने तेंदुए की लाश को गरियाबंद से 3 किलोमीटर दूर ही ईको सेंटर में लाकर रखा गया है जबकि कि केराबारा गांव या फिर उप वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय जोबा में लाया जा सकता था वैसे अब तक अधिकांश प्रकरणों में घटनास्थल पर ही पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम करवाया जाता रहा है किंतु इस बार ना जाने क्यों 15 किलोमीटर दूर इको सेंटर में लाश लाकर रखा गया है जो अपने आप में अनेक शँक पैदा करता है लाश को रखने वन मुख्यालय गरियाबंद में भी पर्याप्त जगह रखने की थी फिर भी इकोसेंटर दूर पर रखना भी अनेक शंकाओं को जन्म देता है वन विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त तेंदुए का पोस्टमार्टम कल डॉक्टरों की उपस्थिति में किया जाएगा और इस वक्त वन विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे सारी घटनाओं को लेकर गरियाबंद क्षेत्र में तरह-तरह के चर्चे विद्यमान है वन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी अनेक तरह के संदेह पैदा किए जा रहे हैं


Conclusion:बाइट....मनोज चंद्राकर... परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.