गरियाबंद: जिले में तेंदुए के हमले से एक महिला घायल हो गई है. आसपास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से मवेशियों पर तेंदुए के हमले की घटनाएं हो रही थी. बुधवार को सुबह ग्यारह बजे महिला पर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई. वन विभाग ने घायल महिला को इलाज के लिए दो हजार रुपए दिए. वहीं मुनादी करा कर लोगों को जंगल से दूर रखने की बात वन विभाग ने कही है.
यह है पूरी घटना: चिखली गांव की महिला चुनिया बाई गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर लकड़ी लेने जंगल गई थी. इसी दौरान पीछे से तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले में महिला के कंधे पर चोट आई है. महिला तेंदुए को देखते ही बेहोश हो गई और गिर पड़ी जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों के चीखने चिल्लाने के कारण तेंदूआ भाग खड़ा हुआ. घायल महिला और उसके बेटे का कहना है कि कुछ दिन पहले आसपास के मवेशियों पर भी तेंदुए ने हमला किया है. किस्मत अच्छी थी तो तेंदुए से जान बच गई. घटना गरियाबंद वन परिक्षेत्र की है. एसडीओ मनोज चंद्राकर का कहना है कि "अगर जरूरत पड़ी तो शाम को लोगों को जंगल में न जाने के लिए मुनादी कराई जाएगी."
यह भी पढ़ें: Gariaband Leopard Cub: तेंदुए के शावक के साथ सेल्फी
कुछ दिन पहले भी हुई थी घटना: गरियाबंद जिले में तेंदुए से जुड़ी एक घटना सामने आई थी. जिसमें फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के तहत सुबह मनरेगा मजदूरों को देखकर तेंदुआ मां अपने सावक को छोड़कर जंगल में भाग गई थी. दिन भर वन विभाग सावक की चौकीदारी करती रहा और देर रात मां आकर शावक को ले गई.