गरियाबंद: भिरालाट गांव में 8 साल के मासूम पर तेंदुए ने हमला किया है. ग्रामीणों के भगाने पर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई है, जिसके बाद विभाग तेंदुए की सुरक्षा में लगा हुआ है.
मिली जानाकारी के मुताबिक, 8 साल का मासूम गांव के पास ही खेल रहा था. इसी दौरान पीछे से तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने तेंदुए पर पत्थर फेंका, जिससे डर कर तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गया.
वन विभाग के डिप्टी रेंजर कैलाश दुबे ने तात्कालिक सहायता के रूप में एक हजार की राशि पीड़ित के परिजनों को दी है. वहीं बच्चे की हालत सामान्य बताई जा रही है.