गरियाबंद: जिले के कोचैंगा गांव में शुक्रवार की रात तेंदुए के हमले में मासूम की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. गांव के पास पिंजरे लगाए गए हैं. वहीं पिंजरे के पास आदमखोर तेंदुए पर नजर रखने के लिए कैमरे भी लगाए जा रहे हैं. मासूम की मौत के बाद तत्काल ही मृतक के परिजनों को वन विभाग ने सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये भी दिए हैं.
मासूम की मौत के बाद ग्रामीण दहशत में थे, जिसके बाद उन्होंने इससे मुक्ति दिलाने की मांग वन विभाग से की. वन अधिकारियों ने उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात कर तत्काल जिला मुख्यालय से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगाया. पिंजरे के चारों ओर कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे तेंदुए के मूवमेंट का पता लगाया जा सके.
वन विभाग कर रहा तेंदुए को पकड़ने की तैयारी
तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में निवाले तौर पर बकरी के बच्चे को डाला जाएगा और पिंजरे को इसी स्थान पर रखा जाएगा जहां कल रात तेंदुए ने बच्चे का शिकार किया था. अपनी आदत के अनुसार तेंदुआ आज रात फिर वहीं स्थान पर पहुंचेगा और बकरी के बच्चे के शिकार की लालच में पिंजरे में कैद होने जाएगा. इसी उम्मीद से वन विभाग कार्य कर रहा है. इसके अलावा वन विभाग की ओर से कई और संभावित इलाके में ट्रेप कैमरे भी लगा दिए गए हैं, ताकि इंसानी बस्ती में तेंदुए की आवाजाही के प्रमाण मिल सके.