गरियाबंद : जिले में किडनी की बीमारी से ग्रसित सुपेबेड़ा को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा ब्यान दिया है. मंत्री ने जहरीली शराब को सुपेबेड़ा में फैल रही किडनी की बीमारी का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि, 'सुपेबेड़ा में जहरीली शराब भी किडनी की बीमारी फैलने का कारण हो सकती है'.
गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि, 'सुपेबेड़ा में दूषित पानी तो किडनी की बीमारी का कारण है ही, साथ ही जहरीली शराब भी इसका एक बड़ा कारण हो सकती है'.
लखमा ने ओडिशा से बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की खपत सुपेबेड़ा में होने की बात कही. साथ ही इसे रोकने के लिए उन्होंने जिले के कलेक्टर और एसपी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा ओडिशा का धान भी प्रदेश में बिकने से रोकने के लिए कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए.
राज्यपाल अनुसुइया उइके भी कर चुकी हैं दौरा
हाल ही में सुपेबेड़ा में राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे और लोगों की समस्याएं सुनी थीं. राज्यपाल ने पीड़ितों के इलाज में लापरवही बरतने पर राज्य सरकार को कटघरे में भी खड़ा किया था. इसे लेकर राजनीति और बयानबाजी का दौर भी गर्म रहा.