गरियाबंदः प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने करंट वाले विवादित बयान से पलट गए हैं. उन्होंने बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, 'मैंने बीजेपी का करंट खत्म होने की बात कही थी'. उन्होंने कहा कि, 'अब कांग्रेस और जनता का करंट शुरू हो गया है'.
दरअसल, लखमा एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद के नागाबुडा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नमक और चने की सप्लाई पर रोक लगाने का जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया. मंत्री ने कहा कि, 'चना और नमक दो महीना नहीं मिला तो रमन सिंह और भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. चुनाव के बाद हम उन्हें गोली देंगे'.
'पीएम से नहीं है कोई खुश'
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अकडू नेता बताते हुए कहा कि, 'पीएम से राजनाथ सिंह, एल. के आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और रमन सिंह जैसे नेता खुश नहीं है. जनता भी बीजेपी से संतुष्त नहीं है'.
शराब के दाम बढ़ाए जाने की बताई वजह
आबकारी मंत्री ने शराब के दाम बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि, 'सिर्फ अमीर लोग शराब पी सकें, और गरीब इससे दूर रहे, इसलिए शराब के दाम बढ़ाए गए हैं'. उन्होंने कहा कि शराबबंदी नोटबंदी की तरह बिना बताए नहीं की जाएगी.