गरियाबंदः दीपावली का त्योहार छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया. यह दीपावली पांच दिनों तक चलने वाला पर्व है. इन पांच दिनों का अपना अलग-अलग महत्व है. छत्तीसगढ़ में त्योहार के पांचवें दिन यादव समाज की ओर से गोठानों में मातर का आयोजन किया जाता है.
भूपेश सरकार ने प्रदेश में मवेशियों की स्थिति में सुधार लाने के लिए नरवा, गरवा, घुरवा और बारी जैसी महत्वकांक्षी योजना की भी शुरुआत की है. इससे प्रदेश में आवारा घूमने वाले मवेशियों पर रोकथाम कर उन्हें गोठानों में पोषित आहार दिया जा सके.
पौराणिक मान्यता
प्राचीन मान्यता के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने देवराज इंद्र के अहंकार को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपनी छोटी ऊंगली पर उठा लिया था और नगरवासियों का संरक्षण किया था. यादव समाज द्वारा आज के दिन गौठान में भगवान कृष्ण की मूर्ति और गोवर्धन की मूर्ति स्थापित कर विशेष पूजा की जाती है.
पढे़ंः-मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को भाई दूज की बधाई दी
ऐसे मनाया जाता है मातर
इस दिन ग्वाला समाज की महिलाएं सुबह से गौठान पहुंच तैयारियों में जुट जाती है .सुबह के वक्त ग्वाला समाज गौठान में गायों को यहां स्थापित भगवान कृष्ण और गोवर्धन के मूर्ति के चारों ओर घूमाते हैं. इस दौरान गायों के पैरों के नीचे कद्दू को छोड़ दिया जाता है. गायों के पैरों तले आकर कद्दू फट जाता, इसके बाद ग्वाला समाज की महिलाएं गौठान में ही दही मिला कर कद्दू की सब्जी बनाती है. इसके साथ ही खीर भी बनाई जाती है.
अखाड़े का हैरतअंगेज करतब
शाम के समय ग्रामीण दोबारा गौठान में इक्तठा होते हैं, जहां ग्वाला समाज के लोग विभिन्न अस्त्रों का अखाड़े में पूजा करते हैं और इनसे हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. इसके बाद समाज की महिलाओं द्वारा बनाए गए कद्दू की सब्जी और खीर को प्रसाद के रूप में ग्रामीणों को बांटा जाता है.