गरियाबंद : प्रदेश में धान खरीदी का समय खत्म होने वाला है,लेकिन अवैध धान की तस्करी बंद नहीं हुई है. ओडिशा की सीमा से लगे तेतलखूंटी गांव में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के घर से 9 लाख रुपए का अवैध धान जब्त किया गया है. वहीं देवभोग थाना क्षेत्र में 90 हजार की कीमत का धान जब्त किया गया है.
ओडिशा से आने वाले अवैध धान को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसके बाद भी धान की तस्करी बंद नहीं हो रही है. मैनपुर एसडीएम अंकिता सोम ने संभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सूचना मिलने पर अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर के घर छापा मारकर आंगन में रखा 809 बोरी धान और घर के बाहर खड़ी पिकअप वाहन में रखा 16 बोरी धान जब्त किया है. बता दें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी जनपद उपाध्यक्ष बनी है.
देवभोग पुलिस ने भी अवैध रूप से लाया जा रहा धान जब्त किया है. इसकी कुल कीमत 90 हजार रुपए है.