ETV Bharat / state

वन अमले को देख भागे तस्कर, मौके से लकड़ी की चिरान और साइकिल जब्त - गरियाबंद

वन अमले ने अवैध कटाई कर रहे लोगों को घेरने का प्रयास किया, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे.

छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई की आवाज
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 3:53 PM IST

गरियाबंद: छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई की आवाज सुनकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन अमले ने अवैध कटाई कर रहे लोगों को घेरने का प्रयास किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे.

छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई

वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर साइकिल और लकड़ी की चिरान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. मौके से विभाग ने साल की 50 नग चिरान जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 75000 रुपये आंकी जा रही है. इसके साथ ही वन विभाग को तस्करों की पांच साइकिलें भी जब्त की गईं. मामले में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वन विभाग ने मुखबिरों को सक्रिय कर अवैध कटाई करने वाले लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है.

साइकिल छोड़ भागे तस्कर

वन परिक्षेत्र छुरा की टीम गस्त रूट छुरा से खरखरा, देवरी, गनबोरा होते हुए देवरी गनबोरा मार्ग पर गस्त कर रही थी, इसी दौरान कक्ष क्रमांक 312 ग्राम गनबोरा के कच्चा मार्ग पर कुल्हाड़ी और आरा चलने की आवाज सहित कुछ हलचल सी दिखाई देने पर सर्चिंग टीम को लगभग 150 से 200 मीटर की दूरी पर चार से पांच लोग चिरान सहित सायकल छोड़ कर भागते हुए नजर आए. वनपाल परिक्षेत्र सहायक छुरा ने 20 मीटर के आस-पास मौजूद तस्करों की साइकिल और चिरान जब्त कर लिया. जिसे दैनिक वेतनभोगी की सहायता से इकट्ठा कर मौके पर जप्ती कराई गई.

पुलिस ने शुरू की तलाश

लकड़ी को परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर जप्ती कार्रवाई की गई. साल की चिरान की कुल संख्या 50 नग बताई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

गरियाबंद: छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई की आवाज सुनकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन अमले ने अवैध कटाई कर रहे लोगों को घेरने का प्रयास किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे.

छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई

वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर साइकिल और लकड़ी की चिरान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. मौके से विभाग ने साल की 50 नग चिरान जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 75000 रुपये आंकी जा रही है. इसके साथ ही वन विभाग को तस्करों की पांच साइकिलें भी जब्त की गईं. मामले में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वन विभाग ने मुखबिरों को सक्रिय कर अवैध कटाई करने वाले लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है.

साइकिल छोड़ भागे तस्कर

वन परिक्षेत्र छुरा की टीम गस्त रूट छुरा से खरखरा, देवरी, गनबोरा होते हुए देवरी गनबोरा मार्ग पर गस्त कर रही थी, इसी दौरान कक्ष क्रमांक 312 ग्राम गनबोरा के कच्चा मार्ग पर कुल्हाड़ी और आरा चलने की आवाज सहित कुछ हलचल सी दिखाई देने पर सर्चिंग टीम को लगभग 150 से 200 मीटर की दूरी पर चार से पांच लोग चिरान सहित सायकल छोड़ कर भागते हुए नजर आए. वनपाल परिक्षेत्र सहायक छुरा ने 20 मीटर के आस-पास मौजूद तस्करों की साइकिल और चिरान जब्त कर लिया. जिसे दैनिक वेतनभोगी की सहायता से इकट्ठा कर मौके पर जप्ती कराई गई.

पुलिस ने शुरू की तलाश

लकड़ी को परिक्षेत्र कार्यालय में लाकर जप्ती कार्रवाई की गई. साल की चिरान की कुल संख्या 50 नग बताई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:एंकर--छुरा खरखरा के जंगल में हो रही अवैध कटाई की आवाज दूर तक सुनाई दे रही थी कुल्हाड़ीओं की आवाज सुनकर वन अमला पहुंचा और अवैध कटाई करने वाले 5 लोगों को घेरने का प्रयास किया किंतु तस्कर भागने में सफल रहे तस्करों को अपनी साइकिल और काटे गए लकड़ी के चिरान छोड़कर भागना पड़ा मामला छुरा वन परिक्षेत्र के खरखारा जंगल का है जहां तस्कर लगभग ₹75000 के 50 नग साल की लकड़ी के चिरान तथा 5 नग साइकल छोड़कर भागे हैं मामले में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत त्योहार कायम किया गया है वन विभाग ने अपने मुखवीरों को सक्रिय कर अवैध कटाई करने वाले लोगों का पता लगाना प्रारंभ कर दिया है।Body:वन परिक्षेत्र छुरा की टीम गस्त रूट छुरा से खरखरा, देवरी,गनबोरा होते हुए देवरी गनबोरा मार्ग पर गस्त कर रहे थे, तभी कक्ष क्रमांक 312 ग्राम गनबोरा के कच्चा मार्ग रास्ते में कुल्हाड़ी और आरा चलने की आवाज सहित कुछ हल-चल सी दिखाई देने पर वाहन की सर्चिंग टीम से लगभग 150से200मीटर की दूरी पर चार से पाँच लोग चिरान सहित सायकल छोड़ कर भागते हुए नजर आये टीम के सदस्य श्री धनेश कुमार सिन्हा वनपाल परिक्षेत्र सहायक छुरा एवं त्तपश्चात मार्ग के किनारे पर लगभग 20मीटर के आस-पास 05 सायकल चिरान से लदे हुए जप्त किया गया ,जिसे दै.वे.भो.श्रमिक की सहायता से एकत्र कर मौके पर जप्ती कराया गया छुरा परिक्षेत्र कार्यालय मे लाकर माप कराकर जप्ती कार्यावाही की गई बीजा चिरान की कुल संख्या 50नग बताई गई एवं कुल माप 0.738घन मीटर जप्ती कर कार्यावाही कर वन अपराध क्रमांक 12881/01 एवं 12822/20 जारी किया गया। इस वन अपराध मे फरार अज्ञात अभियुक्तों का पतासाजी आस-पास कें ग्रामो में की जा रही है इस मामले पर मुखबीरों से भी सहयोग लिया जा रहा हैं…कार्यावाही में ए.के.भट्ट वन परिक्षेत्र अधिकारी, धनेश कुमार सिन्हा,नोहर सिंग ठाकुर,देवराम साहू,मोहन लाल यदु,पुरूषोत्तम ध्रुर्वा, छमेश्वर साहू एवं सहयोगी उपस्थित थे।Conclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.