गरियाबंद: शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक फैल गया है. बीते 3 दिनों में इन आवारा कुत्तों ने 3 लोगों को काट लिया है. खूंखार कुत्ते ने मासूम के शरीर पर जगह-जगह नोचा है, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन ही नहीं मिला.
कुत्तों का आतंक, नागरिकों पर हमला
बता दें कि इन दिनों शहर में आदमखोर कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आवारा कुत्ते रोजाना आम नागरिकों के ऊपर हमला करते हैं. इसमें अंकुश लगाने के लिए पालिका या प्रशासन किसी प्रकार की पहल नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.
अस्पताल में नहीं हैं एंटी रेबीज इंजेक्शन
इसी कड़ी में बुधवार को दोपहर एक 9 साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते के हमले से बच्चे के सिर, चेहरे और कमर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन ही नहीं मिला. मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर यदु ने बताया कि दवाइयों की सरकारी सप्लाई जहां से आती है. वहां एंटी रेबीज के इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं, डिमांड काफी पहले भेजी गई है.