गरियाबंद: जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कोदोहरदी के जंगल में 13 अप्रैल 2019 को लाखों रुपये की दवाई फेंकने का मामला सामने आया था. इस पर जांच की बात कही गई थी, लेकिन 25 दिन बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर जिम्मेदारों ने जांच की बात कही थी.
लाखों रुपये की दवाई फेंकने का मामला
यह खबर दिखाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयों को वहां से उठाकर अस्पताल लाकर मामले में जांच के आदेश दिए थे.
दो लोगों पर कार्रवाई
मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक फार्मासिस्ट और एक स्टोर कीपर पर कार्रवाई भी की थी. साथ ही पांच सदस्यीय टीम बनाकर 15 दिन में जांच के निर्देश जारी किए थे, लेकिन 15 दिन के बजाए अब 25 दिन बीत जाने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो सकी है.