ETV Bharat / state

कमरे में बंद कर प्रधान पाठक ने की छात्राओं के अश्लील बातें, बच्चियों ने की शिकायत

शिक्षा के मंदिर में गुरु कहे जाने वाले कलयुगी शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक ने बंद कमरे में ले जाकर अश्लील बातें की.

मामले की जांच में पहुंचे एडिशनल बीईओ
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 8:26 AM IST

गरियाबंद: शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से नशे की हालत में एक प्रधान पाठक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है.

मामला छुरा विकासखंड के कुंडेमा स्कूल का है. जहां शिक्षा के मंदिर में गुरु कहे जाने वाले कलयुगी शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक बंद कमरे में ले जाकर अश्लील बातें कर रहा था. जिसके बाद छात्राएं वहां से किसी कदर निकलकर भागी.

कमरे में बंद कर प्रधान पाठक ने की छात्राओं के अश्लील बातें

शिक्षक ने की छात्राओं के साथ की अभद्रता
बता दें कि छुरा विकासखंड के कुड़ेमां स्कूल में एक कलयुगी प्रधान पाठक नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में ले गया. जहां उसने छात्राओं के साथ अभद्रता की. घटना के बाद बच्चियां रोते बिलखते घर पहुंची और जब परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो वे बेहद आक्रोशित हो गए. नाराज परिजनों ने मामले के लेकर संकुल समन्वयक से इसकी शिकायत की और स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

नशे की हालत में प्रधान पाठक
मामले में छुरा के बीईओ श्याम चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए जानकारी दी है, कि संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र चरौदा द्वारा इस कार्यालय में प्रस्तुत पंचनामा के अनुसार कडेंमा स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में बंद कर से अभद्र व्यवहार किया है.

कार्रवाई का आश्वासन
वहीं पूरे मामले की जांच में शनिवार को जब एडिशनल बीईओ गांव पहुंचे, तो प्रधान पाठक नदारद रहे. वहीं अन्य शिक्षक मौजूद थे. ग्रामीणों ने इसे लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षक का स्थानांतरण नहीं करने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है. मामले में बीईओ श्याम चंद्राकर ने कहा कि मैंने उसका वेतन काटने की कार्रवाई की है. निलंबन और बड़ी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गरियाबंद: शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से नशे की हालत में एक प्रधान पाठक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है.

मामला छुरा विकासखंड के कुंडेमा स्कूल का है. जहां शिक्षा के मंदिर में गुरु कहे जाने वाले कलयुगी शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक बंद कमरे में ले जाकर अश्लील बातें कर रहा था. जिसके बाद छात्राएं वहां से किसी कदर निकलकर भागी.

कमरे में बंद कर प्रधान पाठक ने की छात्राओं के अश्लील बातें

शिक्षक ने की छात्राओं के साथ की अभद्रता
बता दें कि छुरा विकासखंड के कुड़ेमां स्कूल में एक कलयुगी प्रधान पाठक नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में ले गया. जहां उसने छात्राओं के साथ अभद्रता की. घटना के बाद बच्चियां रोते बिलखते घर पहुंची और जब परिजनों को इसकी जानकारी दी, तो वे बेहद आक्रोशित हो गए. नाराज परिजनों ने मामले के लेकर संकुल समन्वयक से इसकी शिकायत की और स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है.

नशे की हालत में प्रधान पाठक
मामले में छुरा के बीईओ श्याम चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए जानकारी दी है, कि संकुल समन्वयक, संकुल केन्द्र चरौदा द्वारा इस कार्यालय में प्रस्तुत पंचनामा के अनुसार कडेंमा स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में बंद कर से अभद्र व्यवहार किया है.

कार्रवाई का आश्वासन
वहीं पूरे मामले की जांच में शनिवार को जब एडिशनल बीईओ गांव पहुंचे, तो प्रधान पाठक नदारद रहे. वहीं अन्य शिक्षक मौजूद थे. ग्रामीणों ने इसे लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षक का स्थानांतरण नहीं करने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है. मामले में बीईओ श्याम चंद्राकर ने कहा कि मैंने उसका वेतन काटने की कार्रवाई की है. निलंबन और बड़ी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें मामले की जानकारी दी गई है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:छात्राओं को कमरे में बंद कर नशे में प्रधान पाठक ने कि अश्लील बात
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

गरियाबंद--- शिक्षा के मंदिर में छात्राओं से हुआ अभद्र व्यवहार नशे की हालत में एक प्रधान पाठक ने छात्राओं को कमरे में बंद कर अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील बातें करने का आरोप भी लगाया है जिसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है अब अधिकारी रायपुर मंत्रालय से शिक्षक पर कार्यवाही करवाने की बात कह रहे हैं उनका कहना है क्लास टू के प्रधान पाठक है इन पर कार्यवाही का अधिकार ना जिला शिक्षा अधिकारी को है ना कलेक्टर को केवल वेतन रोक सकते थे रखा गया है



Body:बेहद गंभीर मामला छुरा विकासखंड के कुड़ेमां स्कूल का है यहां के प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में छात्राओं को कमरे में बंद कर अभद्र व्यवहार करने का गंभीर मामला सामने आया है शिक्षक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी क्या कहा शिक्षक ने सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे सुनिए----

बाइट --- बच्चियां



वीओ---- घटना के बाद बच्चियां रोते बिलखते घर पहुंची और जब पलकों को इसकी जानकारी दी तो पालक बेहद आक्रोशित हो गए वे स्कूल में तालाबंदी तक करने वाले थे संकुल समन्वयक ने किसी तरह उन्हें मना कर ऐसा करने से रोका मामले को लेकर छुरा के बीओ श्याम चंद्राकर ने मामले की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र भेज कर दी है साथ ही संकुल समन्वयक द्वारा बनाया गया पंचनामा भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेजा गया है पत्र में शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की जानकारी भी भेजी गई है
छुरा के बीईओ श्याम चंद्राकर ने जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखते हुए जानकारी दी है कि संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र चरौदा द्वारा इस कार्यालय में प्रस्तुत पंचनामा के अनुसार शा.पूमा.शा.कुडेंमा के प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में विद्यालयीन छात्राओं को कमरे में बंद कर गलत नियत से अभद्र व्यवहार किया। छात्राओं से प्रधान पाठक द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने की जानकारी प्राप्त होते ही पालक एवं ग्रामीण आकोशित होकर विद्यालय में तालाबंदी करना चाहते थे जिसकी जानकारी संकुल समन्वयक को तालाबंदी की जानकारी प्राप्त होते ही पू.मा. शा. के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति एंव पालकों की बैठक लियां गया। उक्त बैठक में प्रधान पाठक द्वारा नशे की हालत में छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत सही पायी गयी।
प्रधान पाठक के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की मॉग गांव के पालकों द्वारा की गयी है। उक्त
संस्था से अन्यत्र स्थानांतरण करने की मॉग की गयी है। अन्यथा ग्रामीणों ने तालाबंदी की चेतावनी दी गयी है। प्रधान पाठक शा.पूमा:शा.कुडेंमा द्वारा छात्राओं से किये गए अभद्र व्यवहार की सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है वहीं मामले में बड़ी बात यह रही कि आज पूरा के एडिशनल बीईओ जब मामले को लेकर गांव पहुंचे तो प्रधान पाठक नदारद रहे अन्य शिक्षक मौजूद रहे ग्रामीणों ने इसे लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की और शिक्षक के स्थानांतरण नहीं करने पर तालाबंदी की चेतावनी दी है मामले में बीईओ श्याम चंद्राकर का कहना है कि मैंने उसका वेतन काटने की कार्यवाही की है निलंबन और बड़ी कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी कर सकते हैं इसलिए उन्हें पत्र भेजा है

बाइट--- श्याम चंद्राकर बीईओ छुरा


वीओ--- मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी एसएन ओगरे रे का कहना है कि क्लास टू का शिक्षक है कार्यवाही इसलिए कार्यवाही हेतु मामले के सारे दस्तावेज लेकर एक जिम्मेदार कर्मचारी को डाइट अर्थात उच्च कार्यालय भेजा हूं आज अगर कार्यवाही नहीं हुई तो सोमवार को जरूर निलंबित हो जाएगा वहीं उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि शिक्षक व कार्य में इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त योग्य नहीं है और कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए

बाइट--- एसएन ओगरे जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंदConclusion:मामले ने गरियाबंद जिले के शिक्षा विभाग को बदनाम कर रख दिया की यहां के शिक्षकों पर विभाग का कोई अंकुश ही नहीं है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.