ETV Bharat / state

अनोखा महिला महासम्मेलन : पुरानी साड़ियों से सजे पंडाल, दान के चावल-दाल से बनी खिचड़ी से होगा Governor का स्वागत - महिला सशक्तीकरण

गरियाबंद (Gariaband) जिले में रविवार को विशाल महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन (Vishal Women Empowerment Mahasammelan) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं (Women) के पुराने साड़ियों (old sarees) से पंडाल बन रहे हैं. इस कार्यक्रम में दान किए हुए चावल-दाल (donated rice And Dal) की बनी खिचड़ी से (khichdi) राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) का स्वागत होगा.

Governor will eat donated rice dal khichdi
दान के चावल दाल की खिचड़ी खाएंगी राज्यपाल
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:06 AM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में आज विशाल महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन (Vishal Women Empowerment Mahasammelan) का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) भी शामिल होंगी. ये कार्यक्रम इसलिए भी खास हो गया है, क्योंकि इस कार्यक्रम में महिलाओं (Women) की पुरानी साड़ियों (old sarees) से पंडाल (Pandal) बने हैं. महासम्मेलन में दान किये हुए चावल-दाल (donated rice And Dal) की खिचड़ी बनाई जाएगी. इस खिचड़ी से (khichdi) राज्यपाल का भी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद इसे महिलाओं के बीच बांटा जाएगा.

महिलाओं की पुरानी साड़ी से बने पंडाल

महिलाएं खाएंगी दान के चावल की खिचड़ी

दरअसल, पद्मश्री फूलबासन बाई (Padmashree Phoolbasan Bai) तथा गरियाबंद की कई महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम अपने आप में अनोखा है. क्योंकि पहली बार इतने बड़े आयोजन में शासन-प्रशासन से मदद न के बराबर ली जा रही है. इस कार्यक्रम में महिलाओं से मांगी गई पुरानी साड़ियों से पंडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं, भोजन के लिए भी हर महिला से एक-एक मुट्ठी चावल-दाल मंगवाया गया है, जिससे खिचड़ी बनाई जाएगी.

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं मोहन भागवत- मोहन मरकाम

अनुसुईया उइके रहेंगी उपस्थित

इस कार्यक्रम में पुरुषों की मनाही होती है. यानी कि कोई भी पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके उपस्थित रहेंगी. इस खास कार्यक्रम में कई ऐसी महिलाएं शामिल हो रही हैं, जो कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल के अनुसार वे 11:15 बजे राजभवन से निकलकर 1: 55 को गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. 2 घंटे का समय उन्होंने कार्यक्रम के लिए दिया है.

खास महिलाओं का हुआ है चयन

वहीं, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिला शक्तियों का सम्मान किया जाना है. जिसमें ऐसी महिलाओं का चयन किया गया है. जिन्होंने आत्मरक्षा, नशाखोरी, शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता को लेकर अच्छा कार्य किया है.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले में आज विशाल महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन (Vishal Women Empowerment Mahasammelan) का आयोजन किया जाएगा. इसमें राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uike) भी शामिल होंगी. ये कार्यक्रम इसलिए भी खास हो गया है, क्योंकि इस कार्यक्रम में महिलाओं (Women) की पुरानी साड़ियों (old sarees) से पंडाल (Pandal) बने हैं. महासम्मेलन में दान किये हुए चावल-दाल (donated rice And Dal) की खिचड़ी बनाई जाएगी. इस खिचड़ी से (khichdi) राज्यपाल का भी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद इसे महिलाओं के बीच बांटा जाएगा.

महिलाओं की पुरानी साड़ी से बने पंडाल

महिलाएं खाएंगी दान के चावल की खिचड़ी

दरअसल, पद्मश्री फूलबासन बाई (Padmashree Phoolbasan Bai) तथा गरियाबंद की कई महिला कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम अपने आप में अनोखा है. क्योंकि पहली बार इतने बड़े आयोजन में शासन-प्रशासन से मदद न के बराबर ली जा रही है. इस कार्यक्रम में महिलाओं से मांगी गई पुरानी साड़ियों से पंडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं, भोजन के लिए भी हर महिला से एक-एक मुट्ठी चावल-दाल मंगवाया गया है, जिससे खिचड़ी बनाई जाएगी.

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहे हैं मोहन भागवत- मोहन मरकाम

अनुसुईया उइके रहेंगी उपस्थित

इस कार्यक्रम में पुरुषों की मनाही होती है. यानी कि कोई भी पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके उपस्थित रहेंगी. इस खास कार्यक्रम में कई ऐसी महिलाएं शामिल हो रही हैं, जो कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल के प्रोटोकॉल के अनुसार वे 11:15 बजे राजभवन से निकलकर 1: 55 को गरियाबंद के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. 2 घंटे का समय उन्होंने कार्यक्रम के लिए दिया है.

खास महिलाओं का हुआ है चयन

वहीं, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिला शक्तियों का सम्मान किया जाना है. जिसमें ऐसी महिलाओं का चयन किया गया है. जिन्होंने आत्मरक्षा, नशाखोरी, शिक्षा, स्वास्थ, स्वच्छता को लेकर अच्छा कार्य किया है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.