गरियाबंद: छ्त्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' को पारम्परिक हरेली पर्व के अवसर पर शुरू करने जा रही है. 20 जुलाई को जिले में 24 गौठानों में गोबर खरीदी कर इस योजना की भव्य शुरूआत होगी. जिला स्तरीय मुख्य आयोजन छुरा विकासखण्ड के ग्राम द्वारतरा के गौठान में होगा. यहां आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू भी शामिल होंगे.
बता दें कि जिले के सभी 132 गौठानों में समिति गठित हो चुकी है. योजना के तहत यहां 31 जुलाई तक सभी गौठानों में गोबर की खरीदी शुरू की जाएगी. कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने रविवार को कलेक्ट्रेट में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिला पंचायत CEO विनय कुमार लंगेह, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर चाैरसिया, सभी SDM, जनपद CEO और विभाग के प्रमुख अधिकारी उपस्थित हुए थे.
कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी का पूरा हिसाब-किताब सही तरीके से रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने सुविधा की दृष्टि से गुलाबी, पीले और हरे कलर की तीन अलग पंजी संधारित करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. ग्रामीण विकास और गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में यह योजना सहायक होगी.
पढ़ें: CM भूपेश बघेल आज हरेली पर्व के मौके पर करेंगे 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ
उन्होंने योजना के सकारात्मक क्रियान्वयन के लिए सभी पर्याप्त इंतजाम, गौठान समितियों और स्वसहायता समूहों के सदस्यों को ट्रेनिंग देने सहित कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और सक्रिय अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि योजना के क्रियान्वयन में संबंधित जनपद CEO और एसडीएम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. किसी भी गड़बड़ी के लिए अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे.
कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी के लिए पशुपालकों को दिए जाने वाले खरीदी पत्रक या कार्ड को पर्याप्त मात्रा में गौठान समितियों को उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने गोधन न्याय योजना की शुरुआत के दौरान गौठानों में गोबर तौलने के लिए तौल मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में गोबर खरीदने से लेकर कम्पोस्ट बनाने तक की सभी गतिविधियों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए.