गरियाबंद: पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में शासन के प्रति विश्वास जगाने और नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नई मुहिम शुरू की है. एसपी भोजराम पटेल खुद इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं, उन्होंने अपनी मुहिम के सकारात्मक परिणामों की उम्मीद जताई है.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस विकास, विश्वास और सुरक्षा के आधार पर कार्य कर रही है. पुलिस के जवान नक्सल प्रभावित गांवों में पहुंचकर लोगों से रू-ब-रू हो रहे हैं. जवान ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं, उनकी समस्याएं दूर करवाने में उनका साथ दे रहे हैं और पुलिस के साथ ग्रामीणों के संबंध मधुर कर रहे हैं.
जगह-जगह लगाए गए पोस्टर
एसपी ने बताया कि उनकी इस नई मुहिम के जरिए नक्सलियों को भी आत्मसमर्पण की नीतियों और अन्य योजनाओं का लाभ की जानकारी भेज कर मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया. इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि इसी तारतम्य में वे स्वयं दो दिन पूर्व बीहड़ जंगल में मौजूद गोना गांव गए थे, वहां उन्होंने ग्रामीणों की बातों को सुना और शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच अच्छे सम्बन्ध स्थापित किए. इस दौरान उन्होंने आत्मसमर्पण के फायदे से जुड़े पोस्टर और जगह-जगह लगवाएं.
मुहिम आगे बढ़ाने में जुटी है टीम
पुलिस टीम भी ग्रामों का दौरा कर मुहिम को आगे बढाने में जुटी है. शुक्रवार को पुलिस ने सहबिनकछार जैसे दूरस्थ क्षेत्र में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की, उनकी बातों को सुना और शासन की नीतियों एवं आत्मसमर्पण नीतियों को पोस्टर, संवाद एवं वीडियो क्लिप के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया. पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि गरियाबंद पुलिस नक्सलियों को खदेड़ने एवं नक्सलवाद पर चोट पहुंचने का कारगर प्रयास कर रही है.