गरियाबंद: राजिम पुलिस ने चोरी के एक मामले को रिपोर्ट दर्ज होने के दो घंटे के भीतर सुलझा लिया है. लफंदी गांव में रहने वाले गंगा राम के घर से कांसे के बर्तन चोरी हो गए थे. बताते हैं, चोर किचन से कांसे के बर्तन चुरा ले गए थे. जिसके बाद सुबह में घर वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों से चोरी के बर्तन बरामद कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि चोरों ने 12 बजे से सुबह साढ़े तीन बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. गंगाराम को सुबह इसकी जानकारी उस समय लगी जब सुबह वह चाय बनाने किचन में गया. गंगाराम को किचन का सामान बिखरा हुआ दिखा और बर्तन गायब मिले. जिसकी सूचना गंगाराम ने पुलिस को दी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी. जिसके बाद 2 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया गया.
पढ़ें- कोरबा: चोरी की बाइक में घूमते 2 लोग पकड़ाए, एक निकला हत्या का आरोपी
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना और सुराग मिले, जिसपर कार्रवाई करते हुए फिंगेश्वर के रहने वाले सूर्या देवार और भैंसातरा के रहने वाले अप्पू देवार को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. जहां दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कांसे की थाली और माली जब्त
पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 8 किलो वजनी 5 कांसे की थाली और एक आधा किलो वजनी माली जब्त किया.