गरियाबंद: जिले के नए एसपी भोजराम पटेल पदभार ग्रहण करते ही एक्टिव हो गए हैं. SP भोजराम पटेल ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति बनाने पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में SP ने नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण को पहली प्राथमिकता बताया और इस पर पड़ोसी जिलों की फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाने की बात कही.
पढ़ें:कोरोना वायरस पर फैली अफवाहों को लेकर जागरूक कर रहे डॉक्टर्स, वीडियो वायरल
SP ने कोरोना वायरस से जुड़ी अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की.