ETV Bharat / state

ओडिशा बॉर्डर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर, लॉकडाउन में हो रही गतिविधियों का लिया जायजा

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए गरियाबंद से जुड़ी दूसरे जिलों की सीमाओं को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है. कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण किया.कलेक्टर और एसपी ने यहां तैनात कर्मचारियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए.

gariyaband inter district border sealed
ओडिशा बॉर्डर पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:33 PM IST

गरियाबंद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए, जिले से जुडे़ दूसरे जिलों की सीमाओं को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है. 17 अप्रैल को कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

gariyaband inter district border sealed
गरियाबंद में दूसरे जिलों की सीमा सील

उन्होंने ओडिशा सीमा से लगे ग्राम सुरुगपानी, पंडरीपानी, चुरकीदादर और अंतरजिला बॉर्डर चरौदा और जामगांव बैरियर में सुरक्षा व्यवस्था, इसके साथ ही गाड़ियों और लोगों के आवाजाही का जायजा लिया. कलेक्टर और एसपी ने यहां तैनात कर्मचारियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए.

gariyaband inter district border sealed
लोगों से घरों में रहने की अपील

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए. ग्राम पंडरीपानी में कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि, 'यहां पर चार व्यक्ति तमिलनाडु से आए हैं. ये सभी होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य हैं.'

gariyaband inter district border sealed
गरियाबंद में दूसरे जिलों की सीमा सील

दूसरे जिलों से होती है आवाजाही

इसी तरह ग्राम चरौदा के पंचायत प्रतिनिधियों को बाहरी व्यक्तियों के जिले में प्रवेश पर कड़ी नजर रखने कहा गया है. वहीं सुरूगपानी, पंडरीपानी और चुरकीदादर सीमा क्षेत्र में सड़क मार्ग से ओडिशा राज्य से लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. चरौदा और जामगांव मार्ग से महासमुंद जिले से लोगों की आवाजाही होती है. भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. सुधीर पंचभाई, जनपद पंचायत छुरा के सीईओ नारद मांझी और जनपद पंचायत फिंगेश्वर की सीईओ श्वेच्छा सिंह भी मौजूद रहे.

गरियाबंद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए, जिले से जुडे़ दूसरे जिलों की सीमाओं को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है. 17 अप्रैल को कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक बीआर पटेल और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह ने बॉर्डर क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

gariyaband inter district border sealed
गरियाबंद में दूसरे जिलों की सीमा सील

उन्होंने ओडिशा सीमा से लगे ग्राम सुरुगपानी, पंडरीपानी, चुरकीदादर और अंतरजिला बॉर्डर चरौदा और जामगांव बैरियर में सुरक्षा व्यवस्था, इसके साथ ही गाड़ियों और लोगों के आवाजाही का जायजा लिया. कलेक्टर और एसपी ने यहां तैनात कर्मचारियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए.

gariyaband inter district border sealed
लोगों से घरों में रहने की अपील

साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना देने के निर्देश दिए. ग्राम पंडरीपानी में कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने बाहर से आए व्यक्तियों की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि, 'यहां पर चार व्यक्ति तमिलनाडु से आए हैं. ये सभी होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य हैं.'

gariyaband inter district border sealed
गरियाबंद में दूसरे जिलों की सीमा सील

दूसरे जिलों से होती है आवाजाही

इसी तरह ग्राम चरौदा के पंचायत प्रतिनिधियों को बाहरी व्यक्तियों के जिले में प्रवेश पर कड़ी नजर रखने कहा गया है. वहीं सुरूगपानी, पंडरीपानी और चुरकीदादर सीमा क्षेत्र में सड़क मार्ग से ओडिशा राज्य से लोगों की आवाजाही ज्यादा होती है. चरौदा और जामगांव मार्ग से महासमुंद जिले से लोगों की आवाजाही होती है. भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. सुधीर पंचभाई, जनपद पंचायत छुरा के सीईओ नारद मांझी और जनपद पंचायत फिंगेश्वर की सीईओ श्वेच्छा सिंह भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.