गरियाबंद: दो तेज रफ्तार बस आमने सामने से भिड़ गई. जिसमें 19 लोग घायल हो गए. 4 यात्रियों की हालत गंभीर हैं. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. हादसे में बस चालकों की लापरवाही सामने आ रही है.
गरियाबंद में रफ्तार का कहर: घटना नेशनल हाईवे 130 सी पर पांडुका थाना क्षेत्र के पांडुका के पास हुई. सुबह राजिम से गरियाबंद और गरियाबंद से राजिम के लिए चलने वाली दो बसें शिवराज ट्रेवल्स और परमेश्वरी ट्रैवल्स की बसें इतनी स्पीड में थी कि साइड देने के दौरान बीच की दूरी का अंदाजा नहीं लगा पाई और आपस में टकरा गई. हादसे के बाद दोनों बसों में सवार 19 लोगों को चोटें आई. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें रायपुर रेफर किया गया है. 8 लोगों का इलाज गरियाबंद जिला अस्पताल में चल रहा है.
राजिम से गरियाबंद के बीच चलने वाली दो बसें टकरा गई. दोनों बसों में 70 से 80 लोग सवार थे. 19 लोग घायल हुए हैं. 4 लोगों की हालत गंभीर है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.- बीएस पटेल, एडिशनल एसपी, गरियाबंद
गरियाबंद में कुछ ही दिनों पहले एक बाइक सवार की टक्कर से युवक की मौत हो गई थी. ग्रामीणों के मुताबिक बाइक सवार नशे की हालत में था और उसने सड़क पर टहल रहे युवक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने पहले बाइक सवार की जमकर पिटाई की और सड़क जाम कर दी. गांव में तनाव की हालत को देखते हुए देर रात भारी पुलिस बल पहुंचा. एसडीओपी और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को समझाया. मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को देने के बाद ग्रामीण शांत हुए.