गरियाबंद: कुरूद के मनोज यादव प्रदेश भर में अपने बाहुबल के लिए जाने जाते हैं. इन्हें 100 नारियल तोड़ने में 2:30 मिनट का समय भी नहीं लगता जमीन पर कठोर नारियल रखकर उन्हें ऐसे तोड़ते हैं जैसे यह उनके लिए बेहद आसान काम हो .
तोड़ चुके हैं 1 लाख नारियल
मनोज ने बताया कि अतलमरा में यह कारनामा करने के दौरान उन्होने 1लाख नारियल तोड़ने का आकड़ा पार कर लिया है. उनके इस कारनामे के लोग कायल हैं.
कई रियलिटी शो में दिखा चुके हैं दम
मनोज इसके पहले कई टीवी चैनल पर आयोजित होने वाले टैलेंट शो शाबाश इंडिया, इंडिया गॉट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, में यह कारनामा कर चुके हैं.
56 बार किया रक्तदान
मनोज अब तक 56 बार रक्तदान कर चुके हैं. मनोज का कहना है कि उनका ब्लड ग्रुप A-(नेगेटिव) है. जो की रेयर माना जाता है. इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं. ETV भारत के माध्यम से मनोज ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.