ETV Bharat / state

गरियाबंद: मुक्के के वार से तोड़ चुके हैं एक लाख नारियल, 56 बार कर चुके हैं रक्तदान - नारियल तोड़ने का रिकार्ड कायम

कुरूद के मनोज यादव ने 1लाख नारियल तोड़ने का आकड़ा पार कर लिया है.

मुक्के के वार से तोड़ चुके हैं एक लाख नारियल
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 9:04 AM IST

गरियाबंद: कुरूद के मनोज यादव प्रदेश भर में अपने बाहुबल के लिए जाने जाते हैं. इन्हें 100 नारियल तोड़ने में 2:30 मिनट का समय भी नहीं लगता जमीन पर कठोर नारियल रखकर उन्हें ऐसे तोड़ते हैं जैसे यह उनके लिए बेहद आसान काम हो .

मुक्के के वार से तोड़ चुके हैं एक लाख नारियल

तोड़ चुके हैं 1 लाख नारियल
मनोज ने बताया कि अतलमरा में यह कारनामा करने के दौरान उन्होने 1लाख नारियल तोड़ने का आकड़ा पार कर लिया है. उनके इस कारनामे के लोग कायल हैं.

कई रियलिटी शो में दिखा चुके हैं दम
मनोज इसके पहले कई टीवी चैनल पर आयोजित होने वाले टैलेंट शो शाबाश इंडिया, इंडिया गॉट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, में यह कारनामा कर चुके हैं.

56 बार किया रक्तदान
मनोज अब तक 56 बार रक्तदान कर चुके हैं. मनोज का कहना है कि उनका ब्लड ग्रुप A-(नेगेटिव) है. जो की रेयर माना जाता है. इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं. ETV भारत के माध्यम से मनोज ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.

गरियाबंद: कुरूद के मनोज यादव प्रदेश भर में अपने बाहुबल के लिए जाने जाते हैं. इन्हें 100 नारियल तोड़ने में 2:30 मिनट का समय भी नहीं लगता जमीन पर कठोर नारियल रखकर उन्हें ऐसे तोड़ते हैं जैसे यह उनके लिए बेहद आसान काम हो .

मुक्के के वार से तोड़ चुके हैं एक लाख नारियल

तोड़ चुके हैं 1 लाख नारियल
मनोज ने बताया कि अतलमरा में यह कारनामा करने के दौरान उन्होने 1लाख नारियल तोड़ने का आकड़ा पार कर लिया है. उनके इस कारनामे के लोग कायल हैं.

कई रियलिटी शो में दिखा चुके हैं दम
मनोज इसके पहले कई टीवी चैनल पर आयोजित होने वाले टैलेंट शो शाबाश इंडिया, इंडिया गॉट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, में यह कारनामा कर चुके हैं.

56 बार किया रक्तदान
मनोज अब तक 56 बार रक्तदान कर चुके हैं. मनोज का कहना है कि उनका ब्लड ग्रुप A-(नेगेटिव) है. जो की रेयर माना जाता है. इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं. ETV भारत के माध्यम से मनोज ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.

Intro:--पैकेज लायक स्टोरी है--

यें हैं छत्तीसगढ़ के बाहुबली,
मुक्के के वार से तोड़ चुके हैं एक लाख नारियल, 56 बार कर चुके हैं रक्तदान,
दुर्घटना में घायलों की मदद करने चलाते हैं मुहिम


गरियाबन्द-- आज हम आपको छत्तीसगढ़ के बाहुबली से मिलवाने जा रहे हैं गौर से देखिए..... ये हैं छत्तीसगढ़ के बाहुबली जी हां इन महोदय ने अपने बाहुबल अर्थात हाथ के मुंक्को के जबरदस्त वार से अब तक एक लाख एक नारियल तोड़ दिया है वैसे इन्हें 100 नारियल तोड़ने में 2:30 मिनट का समय भी नहीं लगता जमीन पर कठोर नारियल रखकर उन्हें ऐसे तोड़ते हैं जैसे यह उनके लिए बेहद आसान सा काम हो........ बाहुबल के अलावा मनोज अपने अच्छे कामों की वजह से भी पहचाने जाते हैं वे रक्तदान कर लोगों का सहयोग करने के लिए खासे चर्चित रहते हैं क्योंकि उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 56 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचाई है इतना ही नहीं वे दुर्घटना के समय घायलों की मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाते हैं

Body:छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं और हुनरमंदो की कमी नहीं है अपने बाहुबल के दम पर पूरे देश में नाम कमा चुके कुरूद इलाके के मनोज यादव के मुक्के के वार के अब गरियाबंद के लोग भी कायल हो चुके हैं आज ग्राम अतरमरा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 2 मिनट 20 सेकंड में 101 नारियल तोड़कर सबको हैरान कर दिया खास बात यह है कि आज इस गांव में आयोजित कार्यक्रम में उनके एक लाख एक नारियल पूरे हो गए अर्थात अपने मुक्के के वार से अब तक वे 1 लाख 1 नारियल तोड़ चुके हैं अपने दमदार मुको का करतब मनोज इसके पहले कई टीवी चैनल पर आयोजित होने वाले टैलेंट शो शाबाश इंडिया, इंडिया गोट टैलेंट, एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा, में कर चुके हैं मनोज केवल पहलवानी ही नहीं करते बल्कि लोगों की जान भी बचाते हैं जी हां मनोज अब तक 56 बार रक्तदान कर चुके हैं और जरूरत पड़ने पर हमेशा इसके लिए तैयार रहने की बात कहते हैं वे एक संस्था से जुड़करप सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की मदद के लिए लोगो को प्रेरित भी करते हैं। गरियाबंद के अतरमरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बीती रात इस बाहुबली कलाकार ने सबको अपने कार्यों से आश्चर्यचकित कर रख दिया Conclusion:........ मनोज बताते हैं कि अब लोग प्यार से उन्हें बाहुबली बुलाने लगे हैं...…...

बाइट---- मनोज यादव बाहुबली पहलवान


बाइट--- राजेश साहू-- स्थानीय
Last Updated : Nov 18, 2019, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.