ETV Bharat / state

17 हाथियों का झुंड गरियाबंद से कुछ दूरी पर मौजूद, वन विभाग अलर्ट - Gariaband Forest Department

गरियाबंद जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में 17 हाथियों का झुंड देखा गया. जिसे लेकर लोगों में दशहत है. इधर वन विभाग लोगों की सुरक्षा को लेकर लगातार हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं हाथियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा जा रहा है.

Forest Department alerts on presence of a  17 elephants at some distance from Gariaband
17 हाथियों की मौजूदगी पर वन विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 4:44 PM IST

गरियाबंद: जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर हरदी और कोच बाय के बीच जंगल में 17 हाथियों का झुंड देखा गया इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के झुंड को देखकर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है अब परसोली क्षेत्र के वन विभाग की टीम लोगों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास कर रही है.

17 हाथियों के झुंड के आने से वन विभाग अलर्ट

बीती रात हाथियों ने एक किसान की बाड़ी में रखे धान के ढेर को खाकर नुकसान पहुंचाया, इस वक्त हाथियों का दल हरदी जाने वाले मार्ग से महज 500 मीटर अंदर जंगल में मौजूद था, हाथी सड़क किनारे तालाब के पास थे इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों से हाथी का आमना-सामना भी हुआ. वन परिक्षेत्र अधिकारी अरुण सोम का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रित है. हाथी घने जंगल में घूम रहे हैं रहवासी इलाकों में नहीं जा रहे हैं.

3 हिस्से में बंटा 23 हाथियों का दल

बता दें कि 23 हाथियों का झुंड जो गरियाबंद में प्रवेश किए थे वह अब तीन हिस्सों में बंट गया है, सबसे बड़ा झुंड गरियाबंद के नजदीक पहुंच गया है, जो परसुली वन परिक्षेत्र के हरदी के जंगल में कंपार्टमेंट नंबर 312 में मौजूद है, बीती रात हाथी के दल ने दरी पारा के किसान लखन यादव के बाड़ी में रखे धान को खाकर नुकसान पहुंचाया, वहीं सुबह लोगों को जंगल के रास्ते पर हाथियों का दल नजर आया.

पढ़ें - गरियाबंदः 8 थाना प्रभारियों का तबादला, इन थानों का संभालेंगे प्रभार

ऐसाा पहली बार हुआ है जब हाथियों का इतना बड़ा दल गरियाबंद जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर में पहुंचा है. वन विभाग अब पूरी मुस्तैदी के साथ हाथियों से लोगों को बचाने और हाथियों को कोई नुकसान न पहुंचे इस बात का पूरा ख्याल रख रही है.

गरियाबंद: जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर हरदी और कोच बाय के बीच जंगल में 17 हाथियों का झुंड देखा गया इतनी बड़ी संख्या में हाथियों के झुंड को देखकर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है अब परसोली क्षेत्र के वन विभाग की टीम लोगों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास कर रही है.

17 हाथियों के झुंड के आने से वन विभाग अलर्ट

बीती रात हाथियों ने एक किसान की बाड़ी में रखे धान के ढेर को खाकर नुकसान पहुंचाया, इस वक्त हाथियों का दल हरदी जाने वाले मार्ग से महज 500 मीटर अंदर जंगल में मौजूद था, हाथी सड़क किनारे तालाब के पास थे इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों से हाथी का आमना-सामना भी हुआ. वन परिक्षेत्र अधिकारी अरुण सोम का कहना है कि हालात पूरी तरह नियंत्रित है. हाथी घने जंगल में घूम रहे हैं रहवासी इलाकों में नहीं जा रहे हैं.

3 हिस्से में बंटा 23 हाथियों का दल

बता दें कि 23 हाथियों का झुंड जो गरियाबंद में प्रवेश किए थे वह अब तीन हिस्सों में बंट गया है, सबसे बड़ा झुंड गरियाबंद के नजदीक पहुंच गया है, जो परसुली वन परिक्षेत्र के हरदी के जंगल में कंपार्टमेंट नंबर 312 में मौजूद है, बीती रात हाथी के दल ने दरी पारा के किसान लखन यादव के बाड़ी में रखे धान को खाकर नुकसान पहुंचाया, वहीं सुबह लोगों को जंगल के रास्ते पर हाथियों का दल नजर आया.

पढ़ें - गरियाबंदः 8 थाना प्रभारियों का तबादला, इन थानों का संभालेंगे प्रभार

ऐसाा पहली बार हुआ है जब हाथियों का इतना बड़ा दल गरियाबंद जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर में पहुंचा है. वन विभाग अब पूरी मुस्तैदी के साथ हाथियों से लोगों को बचाने और हाथियों को कोई नुकसान न पहुंचे इस बात का पूरा ख्याल रख रही है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.