ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना से जुड़े अबतक के आंकड़े, 319 मरीजों का चल रहा इलाज - छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस अपडेट

गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें शनिवार 12 सिंतबर में 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए थे.

figures related to Corona in Gariaband
कोविड सेंटर
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:32 PM IST

गरियाबंद: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. जिन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी ने उपलब्ध कराया है. अबतक गरियाबंद जिले में 740 लोग कोरोना से संक्रमित चुके हैं, जिसमें से 417 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 319 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार 12 सिंतबर को 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए थे.

figures related to Corona in Gariaband
गरियाबंद में कोरोना के आंकड़े

शनिवार को गरियाबंद से 20, छुरा में 13, मैनपुर में 7, देवभोग में 1 और राजिम में 15 मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा नए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में 107 मरीज भर्ती हैं. जिले में होम आइसोलेशन के लिए आज 98 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं रविवार को 17 मरीजों को हो आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. वैसे होम आइसोलेटेड कुल मरीजों की संख्या भी 98 है.

पढ़ें- दुर्ग: सेक्टर 9 हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, कोविड-19 केयर को लेकर दिए दिशा-निर्देश


दोनों अस्पतालों में उपलब्ध है बेड
कोरोना से जुड़े इन गंभीर आंकड़ों के बीच से कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है. अस्पतालों में बेड पूरी तरह फुल होने की झूठी अफवाहों के बीच इन आंकड़ों से साफ होता है कि गरियाबंद के दोनों अस्पतालों में कई बेड खाली है. जहां कोविड-19 केयर सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 43 बेड अभी खाली है, तो वहीं डेलीगेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल गरियाबंद में 17 बेड खाली है. दोनों जगह की क्षमता 150 और 41 है.

रविवार को लिए 124 सैंपल

आंकड़ों की बात करें तो जहां एंटीजन टेस्ट एक ही दिन में 259 किए गए हैं तो वहीं अब तक कुल 10 हजार 94 एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं. ट्रूनेट पद्धति से होने वाली जांच के आंकड़ों की बात करें तो आज 21 सैंपल लिए गए हैं. वहीं अबतक कुल 7 हजार 228 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें RT-PCR सैंपल की बात करें तो रविवार को 124 सैंपल लिए गए हैं.

गरियाबंद: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. जिन्हें जिला जनसंपर्क अधिकारी ने उपलब्ध कराया है. अबतक गरियाबंद जिले में 740 लोग कोरोना से संक्रमित चुके हैं, जिसमें से 417 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन अभी भी 319 मरीजों का इलाज जारी है, जिसमें से 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार 12 सिंतबर को 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आए थे.

figures related to Corona in Gariaband
गरियाबंद में कोरोना के आंकड़े

शनिवार को गरियाबंद से 20, छुरा में 13, मैनपुर में 7, देवभोग में 1 और राजिम में 15 मरीज सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि गरियाबंद कोविड-19 हॉस्पिटल में 24 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा नए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में 107 मरीज भर्ती हैं. जिले में होम आइसोलेशन के लिए आज 98 लोगों ने आवेदन किया है. वहीं रविवार को 17 मरीजों को हो आइसोलेशन की अनुमति दी गई है. वैसे होम आइसोलेटेड कुल मरीजों की संख्या भी 98 है.

पढ़ें- दुर्ग: सेक्टर 9 हॉस्पिटल का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, कोविड-19 केयर को लेकर दिए दिशा-निर्देश


दोनों अस्पतालों में उपलब्ध है बेड
कोरोना से जुड़े इन गंभीर आंकड़ों के बीच से कुछ अच्छी खबर भी सामने आ रही है. अस्पतालों में बेड पूरी तरह फुल होने की झूठी अफवाहों के बीच इन आंकड़ों से साफ होता है कि गरियाबंद के दोनों अस्पतालों में कई बेड खाली है. जहां कोविड-19 केयर सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज में 43 बेड अभी खाली है, तो वहीं डेलीगेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल गरियाबंद में 17 बेड खाली है. दोनों जगह की क्षमता 150 और 41 है.

रविवार को लिए 124 सैंपल

आंकड़ों की बात करें तो जहां एंटीजन टेस्ट एक ही दिन में 259 किए गए हैं तो वहीं अब तक कुल 10 हजार 94 एंटीजन टेस्ट किए जा चुके हैं. ट्रूनेट पद्धति से होने वाली जांच के आंकड़ों की बात करें तो आज 21 सैंपल लिए गए हैं. वहीं अबतक कुल 7 हजार 228 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें RT-PCR सैंपल की बात करें तो रविवार को 124 सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.